प्रदीप द्विवेदी. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को काहिरा में स्थित मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया!
इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समाज की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है, मिस्र में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते के हवाले से खबरों में बताया गया है कि.... बोहरा समुदाय 1970 के बाद से मस्जिद का रखरखाव कर रहा है.
दरअसल.... सिद्धपुर, गुजरात से लेकर राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के एक बहुत बड़े बेल्ट में बोहरा समाज असरदार है, राजस्थान, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और 2024 में लोकसभा चुनाव, तो क्या उसी के मद्देनजर पीएम मोदी सक्रिय हैं?
याद रहे, इससे पहले भी पीएम मोदी ने इंदौर में बोहरा समाज के आयोजन में भाग लिया था!
यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी किसी मस्जिद गए हों, भारत में वे भले ही मुस्लिम टोपी नहीं पहनते हों, लेकिन विदेश में वे अनेक मस्जिदो में गए हैं और शाल ओढ़कर सम्मानित भी हुए हैं!
पल-पल इंडिया में.... सबसे ज्यादा मस्जिद-मजार पर जाने वाले प्रधानमंत्री कौन हैं? किसके तुष्टीकरण के लिए? में कहा था....
https://palpalindia.com/2022/01/04/Delhi-Hindu-Muslim-Politics-Who-is-the-Prime-Minister-who-visits-most-foreign-mosque-mazar-pm-modi-assembly-elections-news-in-hindi.html
इनदिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिन्दू-मुस्लिम राजनीति जोरों पर है और इसे तुष्टीकरण के साथ जोड़कर सवाल उछाले जा रहे हैं!
लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि.... सबसे ज्यादा विदेशों की मस्जिद-मजार पर जाने वाले भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं? और.... किसके तुष्टीकरण के लिए?
खबरों पर भरोसा करें तो विदेशों की मस्जिद-मजार पर जाने और विश्व के मुस्लिम नेताओं को गले लगाने के मामले में देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अव्वल हैं!
नरेन्द्र मोदी तो प्रधानमंत्री बनने के बाद देश-विदेश की अनेक मस्जिदों में भी गए हैं, मजार के लिए चादरें भी भेजी हैं और फूल भी चढ़ाए हैं.
आज तक की खबर थी कि वर्ष 2017 में मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में 16वीं सदी में बनी सिदी सैयद की जाली मस्जिद में गए थे.
विदेश यात्रा के दौरान वे इंडोनेशिया के इस्तकलाल मस्जिद भी गए थे, तो वर्ष 2018 की शुरूआत में पीएम मोदी ओमान के मस्कट में सुल्तान कबूज ग्रांड मस्जिद में गए थे.
यही नहीं, वे सिंगापुर की लगभग दो सौ साल पुरानी चिलुया मस्जिद भी गए थे.
इतना ही नहीं, पीएम मोदी प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, अजमेर में भी चादर भेजते रहे हैं.
पीएम मोदी वर्ष 2017 में म्यांमार यात्रा के दौरान बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर भी गए थे, जहां उन्होंने फूल भी चढ़ाए थे और इत्र भी छिड़का था.
जहां एक ओर मोदी के मस्जिद-मजार पर जाने की खबरें थी, वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक बयान में कहा था कि- राम मंदिर निर्माण में पीएम मोदी का तो कोई योगदान नहीं है, जिन लोगों ने काम किया उनमें राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और अशोक सिंघल के नाम शामिल हैं!
Surendra Rajput @ssrajputINC
नरेंद्र मोदी जी मस्जिद में, स्वागत नहीं करोगे भाजपा वालों?
https://twitter.com/i/status/1672915875048095745
Ajit Anjum @ajitanjum
बहुत ऐतिहासिक और शानदार मस्जिद है सर, ऐसी कुछ मस्जिदें भारत में ही है!
Pradeep Laxminarayan Dwivedi @Pradeep80032145
Replying to @ajitanjum
अस्सी के दशक में जब उदयपुर में बोहरा समाज परेशानी में था, तब बीजेपी किसके साथ खड़ी थी?
दरअसल सिद्धपुर, गुजरात से राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बहुत बड़े बेल्ट में बोहरा समाज असरदार है, चुनाव हैं, तो साहेब सक्रिय हैं!
pankaj sharma @pankaj3033
नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया मस्जिद का दौरा, मुस्लिम प्रेम को दर्शाता है या कुर्सी प्रेम को?
आपके पास समय हो तो जवाब अवश्य दें!
Supriya Shrinate @SupriyaShrinate
प्रधानमंत्री मोदी का हृदय परिवर्तन सुखद है - जब जागो तभी सवेरा. आख़िर सर्वधर्म समभाव को मानने ही लगे.
PM मोदी इजिप्ट की विश्वप्रसिद्ध अल हकीम मस्जिद गये - पता नहीं हिंदुस्तान में हर धर्म का आदर करने से क्यों घबराते हैं? यहाँ किसी मस्जिद में कभी क्यों जाते दिखाई नहीं देते?
बहरहाल, भक्त बेचारे बेचैन हैं!
RAVAL KALPESH S @Ravalkalpesh_s
नरेंद्र मोदी जी मस्जिद में, स्वागत नहीं करोगे भाजपा वालों?
https://youtu.be/tcBQpAi3Unc
#गौमाता_पर_भारी_कुर्सीमाता : मोदीजी, गौमाता पर अमर्यादित बयान देनेवाले अमित शाह और किरण रिजिजू को मंत्रिमंडल से बाहर कब करेंगे?
https://www.palpalindia.com/2023/05/06/politics-Modi-Amit-Shah-indecent-statements-on-cow-Kiren-Rijiju-cabinet-demand-for-law-to-stop-cow-slaughter-news-in-hindi.html
#GodiMedia पीएम मोदी की अंग्रेजी! कीचड़ में खेलने का शौक़ था ना, तो अब थोड़ा लुत्फ़ उठाइए?
PM मोदी मिस्र दौरे पर पहुंचे, प्रवासी भारतीयों और बोहरा समुदाय से मिले पीएम मोदी
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलिबेन ने राष्ट्रगान गाने के बाद छुए पीएम मोदी के पैर
पीएम मोदी ने भारतवंशियों को दी H-1B वीजा को लेकर खुशखबरी, कहा- बाइडेन सुलझे हुए नेता
जेपी नड्डा ने कहा, दुनिया में मोदी की प्रशंसा होती है तो कांग्रेसी नेताओं के पेट में दर्द होता है