शनिवार 22 मार्च , 2025

PM MODI के उद्घाटन करने के बाद पहली यात्रा पर जबलपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद राकेश सिंह ने फूल बरसा कर किया स्वागत

PM MODI के उद्घाटन करने के बाद पहली यात्रा पर जबलपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद राकेश सिंह ने फूल बरसा कर किया स्वागत

प्रेषित समय :18:20:34 PM / Tue, Jun 27th, 2023

जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर के लिए हरी झंडी दिखाने के पश्चात अपनी पहले सफर पर यह अत्याधुनिक ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर अपरान्ह लगभग 4.00 बजे पहुंची, जहां बैंड, बाजों की धुन के बीच लोकसभा सांसद राकेश सिंह ने फूल बरसा कर यात्रियों व क्रू स्टाफ का स्वागत किया. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 6 पर इस ट्रेन को देखने के लिए जबर्दस्त उत्साह नजर आया. यह ट्रेन रानी कमलापति से चलकर ओबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, श्रीधाम होते हुए जबलपुर पहुंची.

यात्रियों पर फूल बरसाए

वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूल के बच्चे भी थे जो वंदे भारत ट्रेन को देखने प्लेटफार्म पहुंचे. शाम लगभग 4.00 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची, उसके स्वागत के लिए फूलों की वर्षा होने लगी. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे वंदे भारत ट्रेन के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी विधायक अजय विश्नोई, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा रेलवे यूनियन के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे .

बुधवार से अपन नियमित सफर पर चलेगी

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज पांच वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया, जिसमें दो ट्रेन रानी कमलावती रेलवे स्टेशन व तीन ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं. यह ट्रेन बुधवार 28 जून से अपने नियमित सफर पर मंगलवार को चला करेगी.

यह रहेगा टाइम टेबल

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर- रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 28 जून, 2023 से जबलपुर स्टेशन से 06.00 बजे प्रस्थान कर नरसिंहपुर 06.55 बजे, पिपरिया 07.55 बजे, इटारसी 08.55 बजे, नर्मदापुरम 09.23 बजे और उसी दिन 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति - जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 28 जून, 2023 से रानी कमलापति से 19.00 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 19.51 बजे, इटारसी 20.15 बजे,  पिपरिया 21.15 बजे, नरसिंहपुर 22.15 बजे और उसी दिन 23.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर और रानीकमलापति के बीच चार स्टेशनों पर रुकेगी, इन स्टेशनों के नागरिक उठा सकेंगे लाभ

जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: इसके शेड्यूल, किराये पर उठ रहे सवाल, राजधानी के लिए 7 ट्रेनों की सुविधा पहले से

वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू, जबलपुर-इटारसी के बीच 120 की स्पीड से दौड़ी, वापस भोपाल लौटा रैक

वंदे भारत का अगले एक-दो दिनों में जबलपुर तक होगा ट्रायल, 27 को PM मोदी दिखाएंगे झंडी

देश में पहली बार पीएम मोदी एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का करेंगे उद्घाटन, जानिए किन-किन रूट पर चलेगी ट्रेन