ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिल और भाग्य दोनों साथ-साथ चलते हैं और ये दोनों व्यक्ति के स्वभाव, कर्म और उनके जीवन में होने वाली अच्छी और बुरी घटनाओं की ओर संकेत करते हैं. इसलिए शरीर के विभिन्न अंगों पर तिल का कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है. ऐसा भी कहा जाता है कि तिल हमारे पुनर्जन्म के बारे में बताते हैं. हालांकि इनको लेकर लोगों के भिन्न-भिन्न मत हैं.
तिल और ज्योतिष का संबंध.
समुद्र शास्त्र वैदिक ज्योतिष की एक शाखा है जिसमें तिल के महत्व, शक्तियों और उनके प्रभावों के बारे में बताया गया है. समुद्र विज्ञान में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में तिल के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव को बताया गया है. कहा जाता है कि शरीर पर तिल ग्रह की स्थिति और उनके प्रभावों को दर्शाता है.
शरीर में कुल कितने होने चाहिए तिल को लेकर बहुत सारे लोग बाते करते रहते हैं वहीं कहा जाता है कि गोरे चेहरे पर काला तिल होने से लोगों की बुरी नजर नहीं लगती. लेकिन किसी भी व्यक्ति के शरीर पर बारह से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता. वहीं बारह से कम तिल का होना शुभ फलदायी होता है.
तिल का प्रभाव आकार के अनुसार
छोटा कम प्रभावशाली
बड़ा अति शुभ
लंबा शुभ
रूप के अनुसार
त्रिकोणीय मिश्रित परिणाम
टेढ़ा-मेढ़ा शुभ परिणामकारी
गोल शुभ
वर्गाकार अंत तक अप्रत्याशित फल परंतु मुश्किलों को दूर करने वाला
रंग के अनुसार
यदि तिल लाल, हल्का भूरा, चंदन अथवा हरा पन्ना जैसे रंग का हो तो वह भाग्यशाली होता है.
काले रंग के तिल को अच्छा नहीं माना जाता है.
माथे पर तिल
माथे पर तिल माथे के बीच वाले भाग में तिल निर्मल प्यार की निशानी है. माथे के दाहिने तरफ का तिल किसी विषय में निपुणता, पर बायीं तरफ का तिल फिजूलखर्ची का भी प्रतीक होता है.
यदि माथे में बायीं ओर तिल हो तो वह व्यक्ति स्वार्थी होता है.
भौंह पर तिल
भौंह के बीच में तिल होने का मतलब होता है कि उस व्यक्ति के अंदर एक लीडर की विशेषता होगी. उसके जीवन में आर्थिक संपन्नता आएगी.
जिसकी दोनों भौहों पर तिल हो वह अकसर यात्रा करता रहता है. दाहिनी भौंह पर तिल सुखमय और बायीं भौंह पर तिल दुखमय दांपत्य जीवन का संकेत देता है.
आँखों पर तिल
यदि किसी की दाहिनी आँख पर तिल का निशान हो तो वह व्यक्ति ईमानदार, मेहनती और विश्वास करने योग्य होता है.
पलकों पर तिल आंख की पलकों पर तिल हो तो व्यक्ति संवेदनशील होता है. दायीं पलक पर तिल वाले बायीं वालों की अपेक्षा ज़्यादा संवेदनशील होते हैं.
नाक पर तिल
ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति की नाक पर (ठीक बीच पर) तिल होता है तो वह क्रोधी और बिना सोचे-समझे निर्णय लेने वाला होता है.
व्यक्ति प्रतिभा संपन्न और सुखी होता है. महिलाओं की नाक पर तिल उनके सौभाग्यशाली होने का सूचक है.
गाल पर तिल
गाल पर तिल गाल पर लाल तिल शुभ फल देता है. बाएं गाल पर काला तिल व्यक्ति को निर्धन, किंतु दाएं गाल पर काला तिल धनी बनाता है.
यदि किसी के दायें गाल पर तिल हो तो व्यक्ति का स्वभाव आक्रामक होता है.
कान पर तिल
यदि किसी के कान पर तिल हो तो उसका जीवन भौतिक सुखों से युक्त होता है.
कान पर तिल व्यक्ति की लम्बी आयू होने का भी संकेत देता है.
होंठ पर तिल
यदि किसी व्यक्ति के होंठ पर तिल होता है तो उन्हें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उन्हें मोटापा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं. मुंह पर तिल व्यक्ति को भाग्य का धनी बनाता है. उसका जीवनसाथी बहुत अच्छा होता है.
जीभ पर तिल
यदि किसी शख्स की जीभ पर तिल है तो उसे स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्पीच संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
यदि किसी व्यक्ति की जीभ की नोक पर तिल हो तो वह व्यक्ति बहुत कूटनीतिज्ञ होता है.
ठोड़ी पर तिल जिस स्त्री की ठोड़ी पर तिल होता है, उसमें मिलनसारिता की कमी होती है और वह थोड़ी अक्खड़ होती हैं.
वहीं जिस व्यक्ति की ठोड़ी पर बायीं ओर तिल हो तो वह व्यक्ति ईमानदार और स्पष्टवादी होता है.
गर्दन पर तिल
गले पर तिल वाला वयक्ति आरामतलब होता है. गले पर सामने की ओर तिल हो तो जातक के घर मित्रों का जमावड़ा लगा रहता है.
कंधे पर तिल
कंधों पर तिल दाएं कंधे पर तिल का होना दृढ़ता तथा बाएं कंधे पर तिल का होना तुनकमिजाजी का सूचक होता है.यदि किसी व्यक्ति के दायें कंधे पर तिल का निशान हो तो वह साहसी और बुद्धिमान होता है.
भुजा पर तिल
यदि किसी व्यक्ति की दाहिनी भुजा में तिल हो तो वह बुद्धिमान और चालाक होता है.बायीं भुजा में तिल का होना व्यक्ति की भौतिक सुखों की कामना को दर्शाता है लेकिन वास्तव में वह सामान्य जीवन जीता है.
बांह पर तिल
बांह पर तिल दाहिनी बांह पर तिल वाला व्यक्ति प्रतिष्ठित व बुद्धिमान होता है. लोग उसका आदर करते हैं. बायीं बांह पर तिल हो तो व्यक्ति झगड़ालू होता है. उसका हमेशा निरादर होता है. उसकी बुद्धि मैं बुरे विचार भरे होते है.
हाथों पर तिल
हाथों पर तिल जिसके हाथों पर तिल होते हैं वह चालाक होता है. दायीं हथेली पर तिल हो तो बलवान और दायीं हथेली के पीछे भाग में हो तो धनवान होता है. बायीं हथेली पर तिल हो तो वह खर्चीला तथा बायीं हथेली के पीछे भाग पर तिल हो तो कंजूस होता है.
कोहनी पर तिल
यदि किसी व्यक्ति की कोहनी पर तिल हो तो उसका मतलब होता है कि वह व्यक्ति बेचैन, कला में निपुण, धनी और ट्रैवल लवर होगा.
कलाई पर तिल
यदि किसी व्यक्ति की कलाई पर तिल होता है तो वह व्यक्ति कलात्मक होता है. उसके मन में नए-नए विचार आते हैं. ऐसे लोग अच्छे पेंटर और लेखक होते हैं.
हथेली पर तिल
यदि किसी की हथेली पर तिल का निशान हो तो उस व्यक्ति को कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
उंगली पर तिल
ऐसा कहा जाता है कि जिसकी उंगलियों पर तिल का निशान होता है. वह व्यक्ति विश्वासपात्र नहीं होता है. उसे चीज़ों को बढ़ा चढाकर कहने की आदत होती है.
अंगूठे पर तिल अंगूठे पर तिल हो तो व्यक्ति कार्यकुशल, व्यवहार कुशल तथा न्यायप्रिय होता है.
पसलियों पर तिल
दाहिनी पसली पर तिल का निशान यह बताता है कि व्यक्ति झूठ बोलने में माहिर और कई चीज़ों से भयभीत होता है.
वहीं बायीं पसली पर तिल व्यक्ति के सामान्य जीवन को दर्शाता है.
पीठ पर तिल
पीठ पर रीढ़ की हड्डी के आसपास का तिल का होना सक्सेस, फेम और लीडरशिप को बताता है.
यदि किसी व्यक्ति के शोल्डर ब्लेड्स के नीचे तिल हो तो उस व्यक्ति को जीवन में संघर्ष करना पड़ेगा.
यदि किसी व्यक्ति के शोल्डर ब्लेड्स के ऊपर तिल का निशान हो तो वह व्यक्ति साहस के साथ चुनौतियों का सामना करता है.
सीने पर तिल
छाती पर तिल छाती पर दाहिनी ओर तिल का होना शुभ होता है. ऐसी स्त्री पूर्ण प्यारी होती है. पुरुष भाग्यशाली होते हैं. छाती पर बायीं ओर तिल रहने से पत्नी पक्ष की ओर से असहयोग की संभावना बनी रहती है. छाती के मध्य का तिल सुखी जीवन दर्शाता है. यदि किसी स्त्री के हृदय पर तिल हो तो वह सौभाग्यवती होती है.
जिन पुरुषों के सीने में बायीं ओर तिल का निशान होता है तो वे चतुर स्वभाव के होते हैं लेकिन दोस्तों और रिश्तेदारों से उनके संबंध अच्छे नहीं रहते हैं. वहीं महिलाओं के बायें सीने में तिल हो तो वे शांत स्वभाव की होती हैं और परिवार, रिश्तेदारों और सहकर्मियों से उनके अच्छे संबंध होते हैं.
नाभि पर तिल
जिन महिलाओं की नाभि में अथवा इसके अासपास तिल का निशान होता है तो ऐसी महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखी होता है.
किसी पुरुष के नाभि पर बायीं ओर तिल का निशान उसके समृद्ध जीवन को दर्शाता है. उसकी संतान को भी प्रसिद्धि मिलती है.
पेट पर तिल
पेट पर तिल का निशान किसी व्यक्ति को हमेशा जोशीला बनाए रखता है.
अगर किसी पुरुष के उदर पर दाहिनी ओर तिल हो वह उसके मजबूत आर्थिक पृष्ठभूमि को दिखाता है.
व्यक्ति चटोरा होता है. ऐसा व्यक्ति भोजन का शौकीन व मिष्ठान्न प्रेमी होता है. उसे दूसरों को खिलाने की इच्छा कम रहती है.
नितंब पर तिल
जिन लोगों के दोनों नितंब पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति ख़ुशमिजाज़, प्रिय और विश्वास योग्य होते हैं.
जिन लोगों के बायें नितंब पर तिल होता है तो ऐसे लोग सामान्य आमदनी के बावजूद अपने जीवन से संतुष्ट दिखाई देते हैं.
कमर पर तिल
कमर पर तिल यदि किसी व्यक्ति की कमर पर तिल होता है तो उस व्यक्ति की जिंदगी सदा परेशानियों से घिरी रहती है.
गुप्तांग पर तिल
जिन लोगों के गुप्तांग पर तिल का निशान होता है ऐसे लोग खुले विचार वाले और ईमानदार होते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग अधिक रोमांटिक होते हैं और उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. भौतिक सुखों के अभाव के बावजूद भी ये लोग संतुष्ट रहते हैं.
जांघ पर तिल
जिन लोगों की दायीं जंघा पर दिल का निशान हो तो ऐसे लोग मध्यम स्वभावी और निडर होते हैं.
बायीं जांघ पर तिल का निशान किसी व्यक्ति की कलात्मक क्षमता को दर्शाता है लेकिन ऐसे व्यक्ति आलसी और अधिक सामाजिक नहीं होते हैं.
घुटने पर तिल
घुटनों पर तिल दाहिने घुटने पर तिल होने से गृहस्थ जीवन सुखमय और बायें पर होने से दांपत्य जीवन दुखमय होता है.
जिन लोगों के दायें घुटने पर तिल होता है ऐसे लोगों का प्रेमजीवन कामयाब होता है. ऐसे लोग सभी से मित्र जैसा व्यवहार करते हैं.
पिण्डली पर तिल
दायीं पिंडली पर तिल का होना अच्छा माना जाता है. ऐसे लोग कामयाब और समृद्धिशाली होते हैं. ऐसे व्यक्ति राजनीति में अधिक सक्रिय होते हैं और महिलाओं के द्वारा इन्हें अधिक सहयोग प्राप्त होता है.
बायीं पिण्डली पर तिल वाले व्यक्ति मेहनती होते हैं. उन्हें काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ती है और उनके मित्रों की संख्या अधिक होती है.
टाँग पर तिल
जिन लोगों के टांग पर तिल होता है ऐसे व्यक्ति बिना सोचे समझें कार्य करते हैं. वे परिणाम की चिंता नहीं करते हैं. इसलिए ऐसे लोग अक्सर कंट्रोवर्सी में घिरे रहते हैं.
टखने पर तिल
यदि किसी के दायें टखने पर तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति संभावित अनुमान लगाने वाले और अधिक बातूनी होते हैं. जबकि बायें टखने पर तिल के निशान वाले लोग अधिक धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं.
पैर पर तिल.
पैरों पर तिल पैरों पर तिल हो तो जीवन में भटकाव रहता है. ऐसा व्यक्ति यात्राओं के शौकीन होते है.
यदि तलवे पर तिल हो तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, दुश्मनों से चुनौती आदि का सामना करना पड़ता है.
पैर की उंगलियों पर तिल
यदि किसी के पैर की उंगलियों पर तिल हो तो ऐसे व्यक्तियों का वैवाहिक जीवन सुखी नहीं होता है.
Astro nirmal
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जन्म कुंडली में राहु देता है भ्रम योग
जन्म-कुंडली में हवाई-विदेश-यात्रा योग
जन्म कुंडली में अंगारक-दोष कई पहलुओं से कालसर्प से भी अधिक दुष्कर हालात पैदा कर सकता