जन्म-कुंडली में हवाई-विदेश-यात्रा योग

जन्म-कुंडली में हवाई-विदेश-यात्रा योग

प्रेषित समय :20:54:30 PM / Sun, Apr 23rd, 2023

*1 जन्मकुंडली मे शुक्र बारहवें भाव मे स्वराशि या उच्च राशि विराजमान होने पर विदेश यात्रा का योग बनाते है.

*2 जन्मकुंडली के नवम भाव का स्वामी बारहवें भाव मे बारहवें भाव का स्वामी नवम मे परिवर्तन कर ले तो विदेश यात्रा होगी.

*3 जन्मकुंडली मे लग्नेश बलवान होकर नवम मे विराजमान हो , अंश बली हो तो विदेश यात्रा होती है.

*4 कर्क लग्न की जन्मकुंडली मे बारहवे भाव मे राहू हो ,नवम भाव का स्वामी, नवम -पंचम -अथवा केंद्र मे हो तो विदेश यात्रा का योग बनाते है.

*5 जन्मकुंडली के नवम का स्वामी दशम मे ,दशम का स्वामी नवम मे परिवर्तन मे हो तो विदेश यात्रा होगी.

*6 कुम्भ लग्न की जन्म कुंडली मे शनि लग्न मे हो नवम का स्वामी दशम मे हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है.

*7 जन्मकुंडली में नवम भाव मे शुक्र हो नवम भाव का स्वामी दशम मे लग्नेश ग्यारहवें भाव मे विद्यमान हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है.*

*8 जन्मकुंडली मे लग्नेश केंद्र मे बारहवें भाव मे मंगल उच्च राशि मकर में विराजमान हो तो विदेश यात्रा होगी.

*9 जन्मकुंडली के नवम एवं बारहवे भाव का स्वामी चर राशि अर्थात मेष , कर्क, तुला, मकर में हो तो विदेश यात्रा का योग बनेगा.

*10 जन्मकुंडली मे लग्न का स्वामी नवम मे , नवम का स्वामी लग्न में विद्यमान हो तो विदेश यात्रा होती है.

*11 जन्मकुंडली के शनि बारहवें भाव मे अपनी उच्च राशि तुला में विद्यमान होने पर विदेश यात्रा अवश्य कराते है.

आचार्य निर्मल
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली देखकर जानें कैसी मिलेगी पुत्रवधु?

जन्म कुंडली में अंगारक-दोष कई पहलुओं से कालसर्प से भी अधिक दुष्कर हालात पैदा कर सकता

जन्म कुंडली में मंगल के दोष और उनके निवारण

जन्म कुंडली के बिना नंदी नाड़ी ज्योतिष से जानिए सटीक भविष्य

कुंडली के ये 6 खतरनाक दोष, जो हर समय परेशानिया देते हैं!

Leave a Reply