इंदौर. पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन पर दो नये प्लेटफार्म 5 व 6 बनने के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान करने के लिए प्लेटफार्म तय कर दिये हैं. सामान्य स्थिति में तय प्लेटफार्म पर ही गाडिय़ां रुकेंगी. किन्हीं विशेष या आकस्मिक परिस्थितियों में प्लेटफार्म में बदलाव भी हो सकता है.
लिये गये निर्णय के मुताबिक प्लेटफार्म 1 से 20 गाडिय़ां और प्लेटफार्म 4 से 21 ट्रेनों का संचालन होगा. वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 3 से 25 ट्रेन, प्लेटफॉर्म 2 से 16 ट्रेन, 5 नंबर प्लेटफार्म से 10 और 6 नंबर प्लेटफार्म से 3 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
प्लेटफॉर्म नंबर 1 (20 गाडिय़ां)
19326-अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस
12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस,
19309- गांधीनगर इंदौर शांति एक्सप्रेस,
19329- इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस,
19330- उदयपुर इंदौर एक्सप्रेस,
59306- उज्जौन इंदौर पैसेंजर,
14320/14319 बरेली इंदौर एक्सप्रेस,
12227- मुंबई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, 59380- मक्सी इंदौर पैसेंजर,
59385- इंदौर छिंदवाड़ा पेंचवेली एक्सप्रेस, 19801/19802-कोटा इंदौर कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस,
22645-इंदौर त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस,
19312- इंदौर पुणे एक्सप्रेस,
59307- इंदौर उज्जौन पैसेंजर,
59387-नागदा इंदौर पैसेंजर,
19332-इंदौर कोचुवेली एक्सप्रेस,
12913- इंदौर नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस, 19310-इंदौर गांधीनगर शांति एक्सप्रेस.
प्लेटफॉर्म नंबर 2. (16 ट्रेन)
12416/12415-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस, 19313-इंदौर राजेन्द्रनगर पटना एक्सप्रेस,
19321- इंदौर राजेन्द्र नगर पटना एक्सप्रेस, 79307/79308-रतलाम इंदौर रतलाम डेमू, 19308-चंडीगढ इंदौर एक्सप्रेस,
79309/79310- रतलाम इंदौर रतलाम डेमू, 79311-रतलाम इंदौर डेमू,
79313-इंदौर महू डेमू,
21126-भिंड इंदौर एक्सप्रेस,
11126-ग्वालियर इंदौर एक्सप्रेस, 79305/79306-रतलाम इंदौर रतलाम डेमू, 11472-जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस.
प्लेटफॉर्म नंबर 3. (25 ट्रेन)
22646-त्रिवेन्द्रम इंदौर एक्सप्रेस,
22942-जम्मुतवी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19302-यशवंतपुर इंदौर एक्सप्रेस, 19331-कोचुवेली इंदौर एक्सप्रेस,
79312-इंदौर रतलाम डेमू,
79314- महू इंदौर डेमू,
59388-इंदौर नागदा पैसेंजर,
22943-पुणे इंदौर एक्सप्रेस,
79316/79315-महू इंदौर महू डेमू, 79318/79317- महू इंदौर महू डेमू, 59386-छिंदवाड़ा इंदौर पेंचवेली पैसेंजर, 79320/79319- महू इंदौर महू डेमू, 19322-राजेन्द्र नगर पटना इंदौर एक्सप्रेस, 19314-राजेन्द्र नगर पटना इंदौर एक्सप्रेस, 79322/79321-महू इंदौर महू डेमू, 79324/79323-महू इंदौर महू डेमू, 79326/79325-महू इंदौर महू डेमू, 19324-हबीबगंज इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 59389-इंदौर भोपाल पैसेंजर.
प्लेटफॉर्म नंबर 4. (21 गाडिय़ां)
12919/12920-इंदौर जम्मूतवी इंदौर मालवा एक्सप्रेस,
22944-इंदौर पुणे एक्सप्रेस,
19325-इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस, 12962/12961- इंदौर मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस,
11471- इंदौर जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस, 11125-इंदौर ग्वालियर एक्सप्रेस,
21125-इंदौर भिंड एक्सप्रेस,
19301-इंदौर यशवंतपुर एक्सप्रेस,
12923-इंदौर नागपुर एक्सप्रेस,
12973-इंदौर जयपुर एक्सप्रेस,
22941-इंदौर जम्मूतवी एक्सप्रेस, 22911/22912-इंदौर हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस, 12228-इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो,
19307-इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस,
19323-इंदौर हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12974-जयपुर इंदौर एक्सप्रेस,
12914-नागपुर इंदौर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस, 19331-कोचुवेली इंदौर एक्सप्रेस.
प्लेटफॉर्म नंबर 5 (10 ट्रेन)
11702/11701-इंदौर जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस, 11704/11703-इंदौर रीवा इंदौर एक्सप्रेस, 59390-भोपाल इंदौर पैसेंजर, 59379-इंदौर मक्सी पैसेंजर, 12924-नागपुर इंदौर एक्सप्रेस, 14318/14317-देहरादून इंदौर देहरादून एक्सप्रेस, 19311-पुणे इंदौर एक्सप्रेस.
प्लेटफॉर्म नंबर 6 (3 ट्रेन)
18234/18233- बिलासपुर इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 12466-जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस.
लक्ष्मी बाई नगर (इंदौर) से
- 14309-10 लक्ष्मीबाई नगर- देहरादून- लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस
- 20973-74 अजमेर- रामेश्वरम- अजमेर (हमसफर एक्सप्रेस)
CG News : फोन पर बात करते हुए बस चलाना पड़ा भारी, रेलवे पुल में दुर्घटना, 26 यात्री घायल 6 गंभीर
पूर्व रेलवे के जीएम को टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का सचिव बनकर धमकाया, दो गिरफ्तार
OMG: साल में 51 हजार बार दगा दिया रेलवे का सिग्नल, आंकड़े देखकर रह जाएंगे अचंभित