जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच भारी बारिश के चलते डाउन रेल लाइन के किनारे की मिट्टी बह जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई गाडिय़ों को डायवर्ट, रद्द व शार्ट टर्मिनेट किया गाय है.
रेल प्रशासन के मुताबिक जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897-21के निकट बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.
इन रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित
1 - दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल- इटारसी -जबलपुर के बजाय भुसावल- चंदूर बाजार- नारखेर -अमला- छिंदवाड़ा -नैनपुर- कछपुरा- जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
2- दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12741 वास्को डी गामा- पटना एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल - इटारसी - जबलपुर के बजाय भुसावल- चंदूर बाजार - नारखेर- अमला- छिंदवाड़ा- नैनपुर - कछपुरा- जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
3- दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल- इटारसी - जबलपुर के बजाय भुसावल - चंदूर बाजार - नारखेर - अमला - छिंदवाड़ा- नैनपुर - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
4- दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद - दानापुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट नागपूर- इटारसी - जबलपुर के बजाय बल्लारशाह- गोंदिया- बालाघाट- नैनपुर- कछपुरा- जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Indore: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के प्लेटफार्म तय किये, यहीं से चलेंगी गाडिय़ां
पीएम मोदी ने देश को दी 5 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी
CG News : फोन पर बात करते हुए बस चलाना पड़ा भारी, रेलवे पुल में दुर्घटना, 26 यात्री घायल 6 गंभीर