जबलपुर रेलवे: भारी बारिश से नरसिंहपुर-करेली के पास बीच रेलवे लाइन की मिट्टी बही, कई गाडि़य़ां रद्द, डायवर्ट, शार्ट टर्मिनेट

जबलपुर रेलवे: भारी बारिश से नरसिंहपुर-करेली के पास बीच रेलवे लाइन की मिट्टी बही, कई गाडि़य़ां रद्द, डायवर्ट, शार्ट टर्मिनेट

प्रेषित समय :15:36:21 PM / Thu, Jun 29th, 2023

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच भारी बारिश के चलते डाउन रेल लाइन के किनारे की मिट्टी बह जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई गाडिय़ों को डायवर्ट, रद्द व शार्ट टर्मिनेट किया गाय है.

रेल प्रशासन के मुताबिक जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897-21के निकट बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

इन रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित

1 - दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल- इटारसी -जबलपुर के बजाय भुसावल- चंदूर बाजार- नारखेर -अमला- छिंदवाड़ा -नैनपुर- कछपुरा- जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.

2- दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12741 वास्को डी गामा- पटना एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल - इटारसी - जबलपुर के बजाय भुसावल- चंदूर बाजार - नारखेर- अमला- छिंदवाड़ा- नैनपुर - कछपुरा- जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.

3- दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल- इटारसी - जबलपुर के बजाय भुसावल - चंदूर बाजार - नारखेर - अमला - छिंदवाड़ा- नैनपुर - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी.

4- दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद - दानापुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट नागपूर- इटारसी - जबलपुर के बजाय बल्लारशाह- गोंदिया- बालाघाट- नैनपुर- कछपुरा- जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Indore: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के प्लेटफार्म तय किये, यहीं से चलेंगी गाडिय़ां

पीएम मोदी ने देश को दी 5 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी

WCREU-AIRF की मांग पर रेलवे बोर्ड ने रनिंग स्टाफ के पदों को क्रिएट करने का अधिकार महाप्रबंधकों को दिया

ओडिशा ट्रेन हादसा, सिग्नल इंजीनियर आमिर खान के फरार होने की खबर पर रेलवे बोला- कोई नहीं भागा, हमारा पूरा स्टाफ मौजूद

रेलवे - इगतपुरी में 16 जोड़ी ट्रेनों का दिया वाणिज्यिक हॉल्ट, जबलपुर से होकर चलने वाली महानगरी, काशी, भागलपुर ट्रेन भी शामिल

CG News : फोन पर बात करते हुए बस चलाना पड़ा भारी, रेलवे पुल में दुर्घटना, 26 यात्री घायल 6 गंभीर

राजस्थान में बिपरजॉय ने बरपाया कहर, बांध-नहर टूटे, रेलवे ट्रैक बहा, 20 ट्रेनें रद्द, 3 जिलों में बाढ़ का खतरा बरकरार