नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा. क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुड़ गई हैं. गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के तहत इस विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री एक जुलाई से शुरू होने की संभावना है.
टिकटों की बिक्री ऑनलाइन होगी और इसकी कीमत 500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक होगी. सूत्रों के मुताबिक, हालांकि शुरुआती कीमत 500 रुपए होगी लेकिन मैचों की लोकप्रियता के आधार पर टिकटों की कीमतें बढ़ भी सकती हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद संभवत: अपनी आधिकारिक वेबसाइट cricketworldcup.com पर ऑनलाइन टिकट बेचेगी.
अहमदाबाद में होटलों की बुकिंग शुरू
अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए अभी से दर्शकों ने होटलों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है. होटलों का किराया भी आसमान छूने लगा है. माना जा रहा है कि भारत-पाक मैचों के टिकटों की कीमत भी आम मैचों के मुकाबले काफी ज्यादा होगी. विश्व भर से क्रिकेट फैन इस मैच को देखने पहुंचेंगे. हर कोई मैदान पर पहुंचकर इस मैच का साक्षी बनना चाहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए मैच शेड्यूल की घोषणा, जानिए कब और कहां होंगे भारत के मैच
आईसीसी ने किया विश्व कप शेड्यूल का ऐलान, पहले दिन इन 2 टीमों का सामना, फाइनल की ये रही तारीख
Cricket: उंगली पर क्रीम लगाना रविंद्र जडेजा को पड़ा भारी, आईसीसी ने की यह बड़ी कार्रवाई
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे कोहली, शुभमन गिल ने भी लगायी लंबी छलांग