जबलपुर: डुमना विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय स्वागत

जबलपुर: डुमना विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय स्वागत

प्रेषित समय :15:41:30 PM / Sat, Jul 1st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन और आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने मध्यप्रदेश आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज यहां डुमना विमानतल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । प्रधानमंत्री श्री मोदी का भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा दोपहर लगभग सवा दो बजे डुमना विमानतल आगमन हुआ  विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने की.


             विमानतल पर प्रधानमंत्री का स्वागत केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी,  विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, सुशील कुमार तिवारी इंदु, अशोक रोहाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी, प्रदेश भाजपा मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अखिलेश जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अभिलाष पांडे, जीएस ठाकुर, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के समन्वयक शरद अग्रवाल एवं सुधांशु गुप्ता ने किया।  इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आरआर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे। डुमना विमानतल पर हुये स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर लगभग दो बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर स्थित हेलीपेड के लिये रवाना हुये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: शक्तिपुंज एवं जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस भी रि-शेड्यूल की गईं, इतनी लेट छूटेगी, बढ़ी यात्रियों की परेशानी

जबलपुर- केंद्रीय रेलवे अस्पताल की अराजक कार्यप्रणाली ने ली एक रिटायर कर्मचारी की जान, यह है कारण, मचा बवाल

जबलपुर रेलवे: भारी बारिश से नरसिंहपुर-करेली के पास बीच रेलवे लाइन की मिट्टी बही, कई गाडि़य़ां रद्द, डायवर्ट, शार्ट टर्मिनेट