Rail News: शक्तिपुंज एवं जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस भी रि-शेड्यूल की गईं, इतनी लेट छूटेगी, बढ़ी यात्रियों की परेशानी

Rail News: शक्तिपुंज एवं जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस भी रि-शेड्यूल की गईं, इतनी लेट छूटेगी, बढ़ी यात्रियों की परेशानी

प्रेषित समय :20:03:13 PM / Thu, Jun 29th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को असुविधा से बचने हेतु सूचित किया जा रहा है कि रेलगाडिय़ों के विलंब से पहुंचने के कारण जबलपुर से प्रारम्भ होने वाली ट्रेनों को रि शिड्यूल करने का निर्णय लिया गया है देर से रवाना किया जा रहा है,  

यह गाडिय़ां हैं शामिल

1- दिनांक 29 जून 2023 को प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर - अमरावती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात्रि 21.20 बजे की बजाय अब 4 घण्टे देरी से यानी मध्य रात्रि 01.20 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.

2- इसी तरह दिनांक 29 जून 2023 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर - हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात्रि 22.20 बजे की बजाय अब 03 घंटे 10 मिनट देरी से यानी मध्य रात्रि 01.30 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी.

3- गाड़ी संख्या 11703 रीवा- डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय रात्रि 23.15 बजे की बजाय अब 05 घण्टे 30 मिनट देरी से यानी भोर 04.45 बजे रीवा से गन्तव्य के लिए रवाना होगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारी बारिश ने रोकी रेल की रफ्तार, सोमनाथ, अमरकंटक, जनशताब्दी एवं दयोदय री-शेड्यूल, इतने घंटे बाद छूटेंगी

जबलपुर रेलवे: भारी बारिश से नरसिंहपुर-करेली के पास बीच रेलवे लाइन की मिट्टी बही, कई गाडि़य़ां रद्द, डायवर्ट, शार्ट टर्मिनेट

जबलपुर : भारी बारिश से सलैया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक की मिट्टी बही, बीना-कटनी रूट पर ट्रेनें प्रभावित, सुधार कार्य जारी

Indore: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के प्लेटफार्म तय किये, यहीं से चलेंगी गाडिय़ां

Jabalpur: भारी बारिश सेे करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा पुल खतरे में, कई गाडिय़ां रोकी, कई डायवर्ट