रायपुर. आठ साल के इंतजार के बाद यात्रियों को नई सुविधा मिलने जा रही है. रायपुर से नवा रायपुर के बीच सात जुलाई से मेमू ट्रेन दौडऩे लगेगी. दरअसल, छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए रेलवे मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है.
अधिकारियों के मुताबिक मेमू ट्रेन सबसे पहले मंदिरहसौद और केंद्री के लिए रवाना होगी. शेष स्टेशनों पर फिलहाल इसलिए नहीं रुकेगी, क्योंकि अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन का प्लेटफार्म अब तक नहीं बन पाया है. इन चारों स्टेशनों का प्लेटफार्म बनने के बाद रेलवे यहां पर ट्रेन रोकेगा. केंद्री स्टेशन से यात्री उतरकर राजधानीवासी मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित अन्य जगह आसानी से आ जा सकेंगे. रेलवे की कमर्शियल टीम ने यात्रियों की आवाजाही के सर्वे का काम पिछले दिनों ही पूरा किया है.
रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सहज, सस्ता और आधुनिक आवागमन साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने नवा रायपुर, अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव बजट में रखा था. इस सेवा के शुरू होने से लाखों आबादी को नवा रायपुर से रायपुर और दुर्ग तक मेट्रों ट्रेन में आने-जाने की सुविधा मिलेगी. रायपुर से नवा रायपुर तक मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा. मंदिर हसौद से नवा रायपुर तक कुल 21 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है. ट्रैक की जांच करने के लिए फरवरी महीने में नवा रायपुर से मंदिरहसौद के बीच 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलाकर ट्रैक की जांच की गई थी. जांच में ट्रैक सही पाए जाने पर टीम ने ट्रेन चलाने की अनुमति दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : राज्य का गौरव बढ़ाने वाले 172 खिलाड़ी पदकवीर को सीएम ने किया सम्मानित
CG News : छत्तीसगढ़ सरकार ने बेटियों की शादी के लिए बढ़ाया बजट, अब मिलेंगे 50 हजार रुपए
छत्तीसगढ़ में होगा नदियों का संगम, केवई से जुड़ेगी हसदेव नदी, हासिया को मिलेगा जल जीवन
Jabalpur: छत्तीसगढ़-उड़ीसा से आए दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में गांजा लोड कर लाए थे
छत्तीसगढ़: 15 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, एसपी अभिषेक पल्लव का कबीरधाम हुआ तबादला