पलपल संवाददाता, भोपाल. संविदा कर्मचारियों को प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रकिया आज से समाप्त की जाती है. उन्हे नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन मिलेगा. उक्ताशय की घोषणा सीएम शिवराजसिंह चौहान ने राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में संविदा कर्मचारियों के प्रांतीय सम्मेलन में की है. इस घोषणा के बाद एमपी के करीब डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों को सालना कान्ट्रैक्टर कल्चर से मुक्ति मिल गई है.
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आगे कहा कि आपकी कार्यकुशलता, आपकी दृष्टि नियमित कर्मचारियों से रत्तीभर भी कम नहीं है. कई मायनों में ज्यादा ही है. कई मौके ऐसे भी आए है जब संविदा कर्मचारियों ने नियमित कर्मचारियों से ज्यादा काम करके दिखाया है. उन्होने यह भी कहा कि बीच-बीच में थोड़ी अनबन हुई, वेतन काट लिया गया, लेकिन मैं यह घोषणा करता हूं कि आंदोलनों व हड़ताल के दौरान जो भी वेतन काटा गया है वो वापस किया जाएगा. जितना मेरा सम्मान है उतना आपका भी सम्मान है और रहेगा. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में संविदा भर्तियों की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी. जिसक एक बड़ी वजह थी कि सरकार के खर्चे को कम करना, संविदा पर भर्ती कर्मचारियों की नियुक्ति कांट्रेक्ट के अनुसार करने का प्रावधान है. हालांकि नियमित कर्मचारियों की कमी को देखते हुए विभागों को अधिकृत किया गया था कि वे विभागाध्यक्ष कार्यालयों में संविदा पर फिक्स वेतन पर भर्ती कर सकें. अभी तक इन इन कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी व अन्य लाभ नहीं मिलते थे.
खास-बिन्दु-
-रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटि की व्यवस्था भी की जाएगी.
-स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा.
-अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाएगी.
-छुट्टियां सीएल, ईएल, ऐच्छिक अवकाश भी नियमित कर्मचारियों की तरह की जाएगी.
-संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन मिलेगा.
-नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ सभी को दिया जाएगा.
-नियमित पदों पर भर्ती में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन
-नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश की पूरी सुविधा मिलेगी.
-नियमित कर्मचारियों की तरह महिला संविदा कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाएगा.
Rail News: कानपुर-रेलखंड के बीच ब्लाक, भोपाल-लखनऊ गरीब रथ सहित कई ट्रेनों होंगी प्रभावित
भोपाल से चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस 06 घण्टे री-शेड्यूल की गईं, देर रात छूटेगी
कमलनाथ के भोपाल में पोस्टर लगे तो शिवराजसिंह चौहान के जबलपुर में लगे..!
MP में भारी बारिश के चलते प्रधानमंत्री का लालपुर-पकरिया दौरा स्थगित, भोपाल आएगें