NCP में विद्रोह के बीच शरद पवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

NCP में विद्रोह के बीच शरद पवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

प्रेषित समय :19:44:25 PM / Thu, Jul 6th, 2023

दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट के बीच आज शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी ने पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने अनुभवी नेता के प्रति अपना समर्थन भी प्रदर्शित किया है. राहुल गांधी कार्यसमिति की बैठक के बाद शरद पवार से मिलने के लिए 6 जनपद स्थित अधिकारिक आवास पहुंचे थे.

दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद एनसीपी की नेता सोनिया दुहन ने कहा कि राहुल गांधी ने शरद पवार से मुलाकात में कहा कि उनका पूरा समर्थन एनसीपी को है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 100 प्रतिशत हमारे साथ है व विपक्षी दल भी एनसीपी के साथ खड़े हैं. नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि वे ही पार्टी के अध्यक्ष हैं. अजित पवार के गुट द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वरिष्ठ नेता को पद से हटा दिया गया है तब शरद पवार का बयान आया. शरद पवार ने कहा राकांपा का अध्यक्ष मैं ही हूं. मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए. हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही. मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी. मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी ज़बरदस्त कीमत देनी पड़ेगी. राज्य की स्थिति बदलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

समान नागरिक संहिता पर संसदीय समिति की बैठक, आए 19 लाख सुझाव, कांग्रेस ने जताई यह आपत्ति (फ्रंट बैनर, दिल्ली बैनर)

दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को नहीं दी जमानत, कहा- गवाहों को कर सकते हैं प्रभावित

दिल्ली : केजरीवाल सरकार को SC की फटकार, मांगा 3 साल का हिसाब, जज ने कहा- विज्ञापन के लिए पैसे हैं, किंतु..

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर उड़े ड्रोन से मचा हड़कंप, एक्शन में एसपीजी और दिल्ली पुलिस

दिल्ली: भजनपुरा में मंदिर-दरगाह पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात