महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच दिल्ली में राकांपा की बैठक, 8 प्रस्ताव पास, शरद पवार पर सभी ने भरोसा जताया

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच दिल्ली में राकांपा की बैठक, 8 प्रस्ताव पास, शरद पवार पर सभी ने भरोसा जताया

प्रेषित समय :17:56:11 PM / Thu, Jul 6th, 2023

दिल्ली. महाराष्ट्र में गहराए सियासी संकट के बीच आज दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेताओं की एक बैठक शरद पवार के आवास पर बुलाई गई. जहां पर एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले पीसी चाको ने कहा कि पार्टी की कार्यसमिति ने आज 8 प्रस्ताव पारित किये. समिति ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार पर पूरा भरोसा जताया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे व एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को बाहर करने के शरद पवार के फैसले को मंजूरी दे दी है.

पीसी चाको ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी जिसमें शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया है. पार्टी की 27 इकाइयां हैं. इन सभी 27 राज्य इकाइयों ने एनसीपी के साथ रहने की बात कही है. किसी भी एक इकाई ने यह नहीं कहा कि वह शरद पवार के साथ नहीं हैं. वहीं अजित पवार गुट ने कहा कि दिल्ली में शरद पवार द्वारा बुलाई गई राकांपा कार्यसमिति की बैठक की कोई कानूनी वैधता नहीं है. अजित पवार के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत गठबंधन सरकार में शामिल होने से पहले कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली गई थी ताकि सदस्यों की विधानसभा से अयोग्यता की नौबत ना आए. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा ने निर्वाचन आयोग को सूचित किया है कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार  निर्वाचन आयोग को एक हलफनामे के माध्यम से सूचित किया गया है कि उन्हें 30 जूनए 2023 को राकांपा के सदस्योंए विधायी और संगठनात्मक, दोनों इकाइयों के भारी बहुमत द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रस्ताव के माध्यम से राकांपा प्रमुख चुना गया. बयान में कहा गया है कि प्रफुल्ल पटेल राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, ब्रेक फेल होने से कंटेनर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 15 की मौत, 20 गंभीर

MP के CM शिवराज ने कहा, महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग समाप्त हो गया, बाकी जगह देखते है क्या होगा

महाराष्ट्र : शरद पवार का सतारा में पावर शो, बोले- NCP तोडऩे वालों को जनता उनकी जगह दिखाएगी

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार, डिप्टी सीएम पद की ली शपथ, एनसीपी में बड़ी टूट

महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग, 26 यात्रियों की जलकर मौत