#AshokGehlot को पांडुपोल हनुमानजी जाना चाहिए, वर्तमान गहलोत का, तो भविष्य पायलट का बुलंद है!

#AshokGehlot को पांडुपोल हनुमानजी जाना चाहिए, वर्तमान गहलोत का, तो भविष्य पायलट का बुलंद है!

प्रेषित समय :22:22:07 PM / Thu, Jul 6th, 2023

प्रदीप द्विवेदी. तमाम राजनीतिक योग्यताओं के बावजूद सियासी धैर्य के अभाव में सचिन पायलट ने अपनी वह जगह खो दी, जो उन्होंने पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद हासिल की थी, तब वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद एकमात्र सीएम पद के दावेदार थे, लेकिन.... कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के समर्थन के बावजूद- बगावत, वापसी जैसे राजनीतिक रास्तों से गुजरते हुए वे सत्ता और संगठन से बहुत दूर निकल गए?
ताजा... एआईसीसी मुख्यालय में राजस्थान के मुद्दे पर गुरुवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के नेताओं के साथ चार घंटे बैठक ली, जिसमें में सचिन पायलट भी मौजूद थे!
खबरों की मानें तो.... बैठक के बाद सचिन पायलट के सियासी तेवर बदल गए हैं और उनका मानना है कि- उनके मुद्दों को पार्टी ने सुलझा दिया है?
प्रेस से चर्चा करते हुए दिल्ली में सचिन पायलट ने कहा कि- मुझे खुशी है पार्टी ने मेरे उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया है और उन पर कार्रवाई करने के लिए आगे की रूपरेखा बनाई है?
हम साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी!
सियासत के सितारे.... देश के प्रमुख ज्योतिर्विद और देवी त्रिपुरा सुंदरी की ताउम्र साधना करनेवाले ब्रह्मलीन पंडित लक्ष्मीनारायण द्विवेदी कहते थे कि दशा राज करवाती है!
यकीनन, राजनीतिक कामयाबी में भाग्य की प्रमुख भूमिका है, लेकिन यदि भाग्य के सापेक्ष उत्तम कर्म किया जाए, तो कामयाबी का परचम लहराता रहता है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सितारे तो बुलंद हैं ही, उनके उत्तम कर्म के कारण वे राजनीति के क्षेत्र में लगातार सफल रहे हैं, अलबत्ता अब सचिन पायलट के सितारे भी उन्हें कामयाबी की ओर बढ़ानेवाले हैं, लेकिन असली असर 2027 से दिखाएंगे.
क्या कहते हैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट के.... सियासत के सितारे?
यदि अशोक गहलोत और सचिन पायलट की प्रचलित कुंडलियों पर नजर डालें तो जहां नवंबर 2023 से अशोक गहलोत के सियासी तनाव में कमी आएगी, वहीं सितंबर 2023 से सचिन पायलट के सितारे पटरी पर आएंगे, यदि सितारों की समीकरण देखें, तो वर्तमान अशोक गहलोत का बुलंद है, तो भविष्य, खासकर 2027 से सचिन पायलट का अच्छा है!
पल-पल इंडिया 14 अप्रैल 2022 में- इस वर्ष सीएम अशोक गहलोत के सियासत के सितारे बुलंद हैं, लेकिन.... में कहा था कि- 16 जुलाई 2020 में लिखा था.... यदि आप सितारों के समीकरण पर भरोसा करते हैं, तो प्रचलित कुंडलियों के आधार पर देखें, तो राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के सितारे कहते हैं कि आने वाला समय दोनों के लिए सतर्कता के साथ सियासत करने का है. जहां सीएम गहलोत को अगला एक वर्ष 80 प्रतिशत कामयाबी देनेवाला है, वहीं सचिन पायलट को 60 प्रतिशत सफलता प्रदान करेगा!
नतीजा भी यही रहा.... सचिन पायलट पूरी ताकत लगाकर भी सीएम अशोक गहलोत से आगे नहीं निकल पाए?
सियासत के सितारे कहते हैं कि वर्ष 2022-23 सीएम अशोक गहलोत के लिए राजनीतिक प्रतिष्ठा प्रदान करनेवाला होगा, उन्हें कोई ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल होगी, लेकिन 2023-24 में सतर्क रहना होगा, खासकर मई 2023 से गुप्त शत्रुओं की गतिविधियों पर विशेष नजर रखनी होगी!
उनकी प्रचलित कुंडली कहती है कि इस वर्ष 2022 में सीएम गहलोत को मान-सम्मान की प्राप्ति तो होगी, परन्तु, मई 2023 के बाद गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहना होगा, इसके अलावा विरोधियों से बचकर रहना होगा, विरोधी बदनाम करने का प्रयास कर सकते हैं, हालांकि इसमें वे कामयाब नहीं होंगे, अलबत्ता.... इन दो वर्षों- 2022 और 2023 में सीएम गहलोत को अपने और अपने परिवार के सेहत के मोर्चे पर भी विशेष ध्यान देना होगा?
सीएम अशोक गहलोत को अलवर के पांडुपोल हनुमानजी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, क्योंकि जब भी किसी सशक्त बुजुर्ग को युवा चुनौती मिलती है, तो पांडुपोले हनुमानजी के पूजा-दर्शन से स्थिति नियंत्रण में आ जाती है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#Rajasthan मुफ्त उपचार! संबित पात्रा, राजस्थान की चिरंजीवी योजना, पढ़िए और मोदीजी को भी पढ़ाइये?

राजस्थान : कोटा में 2 दिन में 2 छात्रों की आत्महत्या से हड़कंप, तीसरे को बचाया, लगातार स्टूडेंट्स कर रहे सुसाइड

राजस्थान सरकार महिलाओं को देंगी फ्री स्मार्टफोन और 3 साल तक का इंटरनेट

OMG: राजस्थान के इस बेरोजगार युवक के खाते में गलती से आए 18 लाख रुपए, निकाल कर दिए खर्च, फिर यह हुआ