हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बेरोजगार युवक के बैंक खाते में 18 लाख रुपए जमा हो गए. युवक ने उनमें से कुछ रुपए निकालकर खर्च भी कर दिए. बाद में पता चला कि यह रुपए किसी पीडि़त परिवार के मुआवजे के थे. जानकारी के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी पुलिस थाना इलाके में दिनेश के खाते में बैंक कर्मचारियों की गलती से रकम जमा हो गई थी.
पीडि़त परिवारों के लिए प्रशासन ने 18 लाख रुपए की मुआवजा राशि ट्रांसफर किया था. बैंक स्टाफ से गलती यह हो गई कि पीडि़त परिवारों के बैंक खाते नंबर में एक अंक की गलती हो गई, जिससे यह राशि हनुमानगढ़ के दिनेश के खाते में चली गई. दिनेश के पास मोबाइल पर बैंक खाते में 18 लाख रुपए जमा होने का संदेश आया. बेरोजगार दिनेश के खाते में अचानक 18 लाख रुपए जमा होने का विश्वास नहीं हुआ. वह तुरंत एटीएम गया और खाते का बैलेंस चैक किया. पता चला कि खाते में सच में 18 लाख रुपए आ गए और उसे यह भी पता नहीं चला कि रुपए कहां से किसने डाले? दिनेश को पिता की बीमारी और घर खर्च के लिए पैसों की जरूरत थी. उसने कुछ रुपए एटीएम से निकाले और खर्च कर दिए. मामले की जांच में खुलासा हुआ जोधपुर जिला प्रशासन की टीम ने उससे सम्पर्क किया तो पूरा खुलासा हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान आयुर्वेद विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, 10 जुलाई तक करें अप्लाई
राजस्थान : बाड़मेर में 51 ट्रैक्टरों पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दूल्हन पक्ष के लोग रह गए हैरान