पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर व भोपाल पर दिग्विजयसिंह गुट का कब्जा एक बार फिर हो गया है. इंदौर में भारी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने सुरजीत सिंह चड्डा को शहर कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया है. वहीं लम्बे समय से नगर अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे गोलू अग्रिहोत्री को प्रदेश कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है. इस आशय के आदेश प्रदेश कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज जारी किए है.
बताया जाता है कि इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर करीब 6 माह से अरविंद बागड़ी, विनय बाकलीवाल व गोलू अग्रिहोत्री के बीच रस्साकसी चल रही थी. तीनों नेता अपने अपने स्तर पर जोर आजमाइश कर रहे थे. इस बीच दो बार कांग्रेस से पार्षद रह चुके सुरजीतसिंह चड्डा ने बाजी मार ली. सुरजीतसिंह दिग्विजय सिंह गुट के कट्टर समर्थक कहे जाते है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने ही शहर अध्यक्ष के लिए सुरजीत सिंह का नाम कांग्रेस आलाकमान तक भेजा था. गौरतलब है कि सुरजीत सिंह चड्ढा के पिता उजागर सिंह चड्ढा भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. वे 2001 से 2007 तक 6 साल तक शहर अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं भोपाल में मोनू सक्सेना को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जिन्हें भी दिग्विजय सिंह का करीबी बताया जा रहा है. कांग्रेस द्वारा की गई नियुक्तियों को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने ट्वीट किया है, उन्होने लिखा कि एमपी कांग्रेस संगठन में धीरे धीरे दिग्विजयसिंह गुट का कब्जा बढ़ता जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के इंदौर में जुलूस, रैली, धरना, प्रदर्शन पर 25 अगस्त तक प्रतिबंध, कांवड़ यात्रा रहेगी अप्रभावी
एमपी के इंदौर को नहीं मिला वल्र्ड कप का मैच, जारी हुआ पूरा शेड्यूल
जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत का चलना तय, 27 जून को पीएम मोदी भोपाल में दिखाएंगे हरी झंडी
इंदौर : रिक्शा पर बजरंग दल लिखा देख मुस्लिम युवकों ने चप्पल से पीटा, एफआईआर दर्ज