पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की दी सौगात, 26 घंटे की दूरी अब 13 घंटे में होगी पूरी

पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की दी सौगात, 26 घंटे की दूरी अब 13 घंटे में होगी पूरी

प्रेषित समय :18:49:37 PM / Sat, Jul 8th, 2023

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 8 जुलाई को देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस हाईवे की सौगात दी है. पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर को जोडऩे वाले इस एक्सप्रेस हाईवे के बन जाने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूसरी 1430 किलोमीटर से 1316 किलोमीटर रह जाएगी. यही नहीं अब दोनों शहरों के बीच 26 घंटे की बजाय 13 घंटे में सफर तय किया जा सकेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. नाला एयरपोर्ट स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से वह नौरंगदेसर गांव बने सभास्थल पहुंचे. यहां एक्सप्रेसवे के पास बने हेलीपैड पर पहुंचे. और फिर कार से सभास्थल की ओर रवाना हुए. पीएम मोदी ने जिस अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की सौगात दी है वह राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से भी गुजरेगा. राजस्थान में इस एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 500 किलोमीटर से अधिक है. इसकी लागत 11 हजार करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#Rajasthan मुफ्त उपचार! संबित पात्रा, राजस्थान की चिरंजीवी योजना, पढ़िए और मोदीजी को भी पढ़ाइये?

राजस्थान सरकार महिलाओं को देंगी फ्री स्मार्टफोन और 3 साल तक का इंटरनेट

OMG: राजस्थान के इस बेरोजगार युवक के खाते में गलती से आए 18 लाख रुपए, निकाल कर दिए खर्च, फिर यह हुआ