वंदेभारत एक्सप्रेस अब ब्लू की जगह भगवा रंग में दिखेगी, अब तक इतनी बार हुआ बदलाव

वंदेभारत एक्सप्रेस अब ब्लू की जगह भगवा रंग में दिखेगी, अब तक इतनी बार हुआ बदलाव

प्रेषित समय :14:44:28 PM / Sun, Jul 9th, 2023

चेन्नई. वंदे भारत एक्सप्रेस अब ब्लू की जगह भगवा और सफेद की जगह भूरे रंग में दिखेगी. शनिवार को चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे थे. इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए लुक का खुलासा किया गया. बता दें कि आईसीएफ में ट्रेन का निर्माण किया जाता है.

केंद्रीय मंत्री के आईसीएफ में नई वंदे भारत ट्रेन का निरीक्षण करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नई वंदे भारत ट्रेन भगवा और भूरे रंग में नजर आ रही है. रंग में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने जवाब दिया कि नया रंग तिरंगा से प्रेरित है.
नई वंदे भारत ट्रेन इसी महीने शुरू होगी

सूत्रों के अनुसार, निर्माण प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूरा कर लिया गया है. निर्माण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया है कि ट्रेन उच्चतम गुणवत्ता मानकों को पूरा करती है. सूत्र का कहना है कि नए रंग की वंदे भारत ट्रेन इस महीने के अंत में शुरू होने की उम्मीद है.
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब तक 25 संशोधन

वंदे भारत ट्रेनों के निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि फील्ड यूनिट से जरूरी फीडबैक मिलने के बाद वंदे भारत ट्रेन में अब तक 25 संशोधन किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, फील्ड यूनिट से हमें जो भी फीडबैक मिल रहा है, हम उसे मौजूदा बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए शामिल कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में 2023 में दौडऩे लगेंगी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेलवे भर्ती विवाद पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान: बोले- जल्द नोटिफाई किया जाएगा समाधान

पद संभालते ही एक्शन में मोदी के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अब 2 शिफ्ट में काम करेंगा ऑफिस स्टाफ

Railway: कटनी-बीना तीसरी लाइन नवनिर्मित रेलखंड के दो उपरेल खण्डों का CRS ने किया इंस्पेक्शन, 120 KMPH से दौड़ाई ट्रेन

WC Railway के 47 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदलेगा स्वरूप, बनाया जाएगा आकर्षक

Railway का डॉक्टर 5 लाख रिश्वत लेता पकड़ाया, मरीज को रेफर करने के नाम पर मांगे थे 15 लाख