पल-पल इंडिया (@Pradeep80032145). देश की राजधानी के बड़े-बड़े मीडिया हाउस के मुकाबले छोटे गांव-शहर में रहनेवाले पत्रकारों की साख लगातार इसलिए बढ़ रही है कि- गोदी मीडिया ने अपनी साख की कीमत पर पीएम नरेंद्र मोदी की इमेज बचाने की असफल कोशिश की है?
गोदी मीडिया मोदी सरकार की तो साख नहीं बचा पाया है, अपनी विश्वसनीयता जरूर खो दी है!
वजह.... हर बड़ी से बड़ी समस्या को नजरअंदाज करना, उन्हें सामान्य मानना?
इसी पर Surya Pratap Singh IAS Rtd. @suryapsingh_IAS का शानदार ट्वीट है....
ना जाने कब से पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं…यह अब सामान्य बात है!
टमाटर, तेल, दूध, चीनी धीरे धीरे सब आम आदमी की पहुंच से दूर जा रहे हैं…यह अब सामान्य बात है!
विपक्ष का सबसे बड़ा नेता एक ठग पर तंज कसने के जुर्म में संसद से बाहर कर दिया गया…यह अब सामान्य बात है!
कल जिन पर ED, CBI, IT आदि जांच कर रहे थे आज वह पार्टी बदल कर सरकार में मंत्री है…यह अब सामान्य बात है!
बेरोजगारी सामान्य है, मंदी सामान्य है, आंदोलन करने पर लाठियां खाना सामान्य है, सवाल पूछने पर जेल जाना सामान्य है!
मीडिया की कायरता ने आम आदमी के जीवन से जुड़े हर मुद्दे को बहस के विषय से दूर कर दिया है!
अब आप अपने देश की नहीं पाकिस्तान की चिंता करिए, मणिपुर की नहीं फ्रांस की चिंता करिए, चीन के अतिक्रमण की नहीं बर्लिन की दीवार की चिंता करिए?
अब आप ख़तरे में हैं, छोड़िए छोटे छोटे मुद्दों को कुछ बड़ा सोचिए, भले लोकतांत्रिक मूल्यों को बुलडोजर से कुचल दिया जाये आप गर्व करिए?
गर्व करिए और भारत माता की जय बोलिए, क्योंकि ऐसा करने से सरकार के हर पाप धुल जाते हैं?
आपके ऊपर हो रहे हर अत्याचार अब आपके लिये बेहद सामान्य सी बात है, लगी जो आग है उसकी लपटें जब आप तक पहुँचेंगी तभी आपको एहसास होगा कि आपके साथ देशभक्ति के नाम पर बेहद घटिया मजाक हुआ है!
जब तक समझ में ना आये, तब तक गर्व करिए और मुश्किल सवाल आयें तो ज़ोर से कहिए - जय श्री राम?
शायद.... प्रभु श्रीराम ही आपको सद्बुद्धि दें!
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1679135320745431046
प्रदीप द्विवेदीः कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव! गोदी मीडिया काहे हैरान-परेशान है?
साहेब की पोल खुली, तो.... लीटर-केजी पर मैदान छोड़कर भाग गया गोदी मीडिया?
गोदी मीडिया के उल्टे सियासी तीर राहुल गांधी के बजाए नरेंद्र मोदी का नुकसान कर देंगे?
पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की दी सौगात, 26 घंटे की दूरी अब 13 घंटे में होगी पूरी
CG : सीएम बघेल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप, उन्हीं के साथ गठबंधन करते हैं