अभिमनोज. महाराष्ट्र में लगातार जारी सियासी रस्साकशी के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभागों का बंटवारा कर दिया है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है, जिसकी चर्चा बहुत पहले से चल रही थी और जिसे लेकर एकनाथ शिंदे गुट पहले से ही बेचैन था!
खबरों की मानें तो इस आवंटन में बीजेपी ने सबसे ज्यादा विभाग खोए हैं?
एकनाथ शिंदे के गुट से कुल तीन विभाग- कृषि, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राहत और पुनर्वास अजित पवार के खाते में गए हैं, तो बीजेपी के छह- वित्त, सहयोग, चिकित्सीय शिक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खेल और महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय पवार गुट को मिले हैं!
याद रहे, टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से खबरें थी कि- मंत्रालयों की बंटवारे में अजित पवार के गुट को वित्त जैसे अहम मंत्रालय दिए जाएंगे, अजित पवार वित्त मंत्रालय ख़ुद अपने पास रखेंगे.
यह भी कहा गया था कि- अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिया जाना काफ़ी महत्वपूर्ण फ़ैसला है, क्योंकि भरत गोगावाले के नेतृत्व में शिंदे गुट के विधायक इसका विरोध कर रहे थे, प्रहार पार्टी के विधायक बच्चू कडू भी अजित पवार गुट को वित्त मंत्रालय देने के विरोध में थे.
इनका कहना था कि- महाविकास अघाड़ी सरकार में जब पवार वित्त मंत्री थे तो उन्होंने उनके फंड रोक दिए थे, उनके इस रवैये की वजह से ही उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली सरकार से उन्होंने समर्थन वापस ले लिया था?
लेकिन.... कहा जा रहा है कि- अजित पवार गुट के शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने के पहले ही सौदा हो गया था!
बहरहाल, नए सियासी समीकरण ने न केवल एकनाथ शिंदे गुट की सियासी बेचैनी बढ़ा दी है, बल्कि बीजेपी के लिए भी कई प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं?
यह सियासी बेचैनी ही अगले बदलाव का आधार बनेगी!
https://twitter.com/i/status/1675045600872775680
#MaharashtraPolitics बड़ा सवाल- 2024 में जनता क्या करेगी? मूल भाजपाइयों की उलझनें बढ़ी, कांग्रेस को फायदा!
https://www.palpalindia.com/2023/07/02/Maharashtra-NCP-leader-Ajit-Pawar-oath-as-Deputy-Chief-Minister-CM-Eknath-Shinde-Devendra-Fadnavis-supporting-MLAs-news-in-hindi.html
#MaharashtraPolitics कुछ सियासी सवालों के जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मिलेंगे?
https://www.palpalindia.com/2023/07/02/Maharashtra-Politics-2024-Lok-Sabha-Elections-Maharashtra-Second-Deputy-CM-Ajit-Pawar-Eknath-Shinde-Sharad-Pawar-news-in-hindi.html
महाराष्ट्र में होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, देवेन्द्र फडणवीस से अजित पवार ने की मुलाकात
#महाराष्ट्र सियासी जोड़-तोड़! सत्ता तो करीब आ रही है, लेकिन.... क्या जनता दूर जा रही है?