वाशिंगटन. अमेरिका के अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को घरों से बाहर निकलने को कहा गया है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था.
भूकंप के कई वीडियो सामने आए हैं, जहां लोग सब कुछ छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं. समुद्र में चल रहे जहाजों और नावों से भी वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पानी के अंदर हलचल दिखाई दे रही है. अगले 3-6 घंटे में सभी अमेरिकी तटों पर आधा मीटर से ज्यादा पानी बढऩे की आशंका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाबी लाल का यूएसए में कमाल, मिकी होथी ने कैलिफोर्निया में पहला सिख मेयर बन रचा इतिहास
China ने यूएसए को दी चेतावनी, भारत के साथ हमारे संबंधों में दखलअंदाजी न करे बाइडेन सरकार
चीन को यूएसए ने दिया जोर का झटका, सीनेट ने कहा- भारत का ही अभिन्न हिस्सा है अरूणाचल प्रदेश
गुजरात के प्रिंस मानवेंद्र ने यूएसए में की समलैंगिक से शादी, 2006 में किया था खुद को गे घोषित