JABALPUR: बिट क्वाइन में रुपया डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी

JABALPUR: बिट क्वाइन में रुपया डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी

प्रेषित समय :18:06:56 PM / Mon, Jul 17th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बिलहरी क्षेत्र में रहने वाली युवती अनुष्का सिंह को बिट-क्वाइन में रुपए डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए गए. ठगी का शिकार हुई युवती ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा सिटी होम्स बिलहरी में रहने वाली अनुष्का सिंह उम्र 21 वर्ष के मोबाइल फोन पर 6 जुलाई की शाम 6 बजे के लगभग इंस्टाग्राम के माध्यम रिक्वेस्ट आई थी. जिसे फालो किया तो अज्ञात व्यक्ति ने अनुष्का से कहा कि बिट क्वाइन में रुपए डबल कर देता हंू. कई लोगों को रुपए डबल करके दे चुका हूं. इसके बाद इंस्टाग्राम में अपने कोटक महिन्द्रा बंैक का खाता नम्बर, आईएफएससी कोड तथा यूपीआईडी भी दिया. उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर अनुष्का ने फोन पे के माध्यम से बताए गए खाते में अलग-अलग करके 1 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. रुपया ट्रांसफर करने के बाद भी जब रुपए डबल नहीं हुए तो संदेह हुआ. उसने व्यक्ति से कहा कि रुपया डबल नहीं हुआ तो उसने मोबाइल फोन पर एक स्क्रीन शॉट भेजकर दिखा कि रुपया डबल हो चुके है. अभी 95 हजार रुपए और जमा करिए इसके बाद रुपया वापस मिल जाएगें. दोबारा रुपया मांगने पर अनुष्का को संदेह हुआ तो उसने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- बिटक्वाइन लीगल है या नहीं, स्पष्ट करें स्थिति

300 करोड़ की बिटक्वाइन के लिए सिपाही ने शेयर कारोबारी को अगवा किया, क्रिप्टो बेचने की कोशिश भी की

रिकॉर्ड भाव से 45 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा एक बिटक्वाइन, फेड के इस फैसले से क्रिप्टो मार्केट के डूबे 74 लाख करोड़

बिटक्वाइन की हालत खराब, अपने हाई से 40% नीचे, Ether, Shiba Inu में उछाल

यूएस में ETF को मंजूरी मिलने की आस में क्रिप्टोकरेंसी में उछाल, बिटक्वाइन के दाम पहुंचे 60 हजार डॉलर के करीब

अब इस देश ने भी इस क्रिप्टो करेंसी को दी मान्यता, उछले बिटक्वाइन के रेट

51 हजार डॉलर के पार हुआ बिटक्वाइन, इथेरियम, डॉजक्वाइन, आदि में भी भारी उछाल

बिटक्वाइन से खरीद सकते हैं टेस्ला कार, एलन मस्क का ऐलान