MP: बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची की मौत, 8 घंटे तक रेस्क्यू चला फिर भी बचा नही पाए..!

MP: बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची की मौत, 8 घंटे तक रेस्क्यू चला फिर भी बचा नही पाए..!

प्रेषित समय :21:06:34 PM / Tue, Jul 18th, 2023

पलपल संवाददाता, सिरोंज. एमपी के विदिशा के ग्राम कजरी-बरखेड़ा में आज  ढाई साल की मासूम बच्ची घर के आंगन में खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरकर फंसने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी,  एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जिन्होने करीब 8 घंटे बाद बच्ची को निकाला लेकिन उस वक्त तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. डाक्टरों का कहना था कि बच्ची की मौत अस्पताल लाने के करीब 3 घंटे पहले ही हो चुकी थी.

सूत्रों के अनुसार ग्राम कजरी-बरखेड़ा में रहने वाले इंदरसिंह के घर के आंगन में बोरवेल के लिए 15 फीट का गड्ढा रहा. जहां पर आज सुबह दस बजे के लगभग बेटी अस्मिता आंगन में खेलते खेलते बोरवेल में गिरकर फंस गई. परिजनों ने बोरवेल से अस्मिता की आवाज सुनी तो स्तब्ध रह गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई. जिनहोने जेसीबी व पोकलेन की मदद से बोरवेल के समानान्तर गड्डा खोदा, फिर सुरंग बनाकर डॉक्टर को बोरवेल के भेजा गया था. डॉक्टर ने वहीं पर बच्ची की प्राथमिक जांच भी की. बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई लेकिन तिरपाल ढांककर रेस्क्यू आपरेशन जारी रखा गया. करीब 13 फीट में फंसी बच्ची अस्मिता को निकालने के हर संभव प्रयास किए गए. दो बार उसने रस्सी के सहारे आने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही. लेकिन ईश्वर को कुछ और भी मंजूर रहा बच्ची बाहर तो निकाल लिया गया है, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बच्ची को अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों ने जांच करते हुए कहा कि बच्ची की करीब तीन घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी. उसके हाथ व पैर अकड़ चुके थे, जिसकी वजह थी कि मिट्टी गीली रही.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी HC में पेश हुए नर्सिंग ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, लिखित मं कहा हाईकोर्ट की अनुमति के बिना नहीं करेगें हड़ताल

एमपी : नई संविदा नीति पर शिवराज कैबिनेट की मुहर, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव भी मंजूर

एमपी : शव निकालने के दौरान नेमावर टीआई नदी में डूबे, उपचार के दौरान मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

एमपी : रेल लाइन खुदाई के दौरान अंग्रेजों के समय की मिली तिजोरी, ठेकेदार ने थाने में किया जमा

CM शिवराज ने धार जिले के कुक्षी से की एमपी में विकास पर्व की शुरुआत, गाया भजन