कुक्षी, धार. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिले के कुक्षी के मेघनाथ घाट पहुंचे. विकास पर्व यात्रा की शुरुआत से पहले सीएम ने नर्मदा नदी के तट पर स्थानीय लोगों के साथ भजन गाया. यहां से उन्होंने आगामी 30 दिन तक चलने वाले विकास पर्व यात्रा की शुरुआत की. कुक्षी और गंधवानी विधानसभा के 175 गांवों की 75 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को नर्मदा से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने वाली 2717 करोड़ की कुक्षी उद्ववहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन भी किया.
2017 के बाद फिर क्षेत्र में नर्मदा पूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निसरपुर ब्लाक में 77 माह बाद एक बार फिर मां नर्मदा का पूजन किया. इसके पूर्व वे फरवरी 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा किनारे कोटेश्वर तीर्थ पर पहुंचे थे. वहां पर संध्याकालीन मां नर्मदा की आरती और पूजन किया था. इसके बाद अब कोटेश्वर नर्मदा नदी से लगभग पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित मेघनाथ घाट पर मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया. इसके बाद कुक्षी उद्वहवन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया .
विकास पर्व की शुरुआत
आगामी 30 दिनों तक मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विकास पर्व की शुरुआत की गई है. जो नर्मदा किनारे मेघनाथ घाट से हुई. यहां मुख्यमंत्री किसानों के लिए 2717 करोड़ की कुक्षी उद्वहन सिंचाई परियोजना की भूमि पूजन कर सौंगात दी. इसके बाद परियोजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों के चयनित किसानों और श्रमिकों से संवाद किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बनाया एमपी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक
एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित, 10351 परीक्षार्थियों का हुआ सिलेक्शन
उत्तराखंड में टूरिस्ट वाहन पर पहाड़ गिरने से एमपी के 4 यात्रियों की मौत, 7 घायल
एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, पूर्व सीएम कमलनाथ-दिग्विजयसिंह मध्यप्रदेश में माहौल बिगाडऩा चाह रहे
एमपी के इंदौर में जुलूस, रैली, धरना, प्रदर्शन पर 25 अगस्त तक प्रतिबंध, कांवड़ यात्रा रहेगी अप्रभावी