पलपल संवाददाता, सिवनी. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान आज सिवनी पहुंचे. जहां पर रोड शो किया. इस दौरान रास्ते में आए कच्चे मकान को नगर पालिका ने ढंक दिया था. सीएम ने देखा तो काफिला रुकवाया और आदिवासी वृद्धा से मुलाकात कर गले लगा लिया. उन्होने कहा कि अम्मा आपको पक्का मकान मिलेगा. इस पर अमल करते हुए आम सभा के मंच से आदिवासी महिला का पक्का मकान बनाने के लिए चेक भी जारी किया.
सीएम श्री चौहान विकास पर्व यात्रा के लिए सिवनी पहुंचे. यहां पर उन्होने रोड शो के बाद एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिवनी को नगर निगम बनाया जाएगा. वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा पर संदेह खत्म होने तक नियुक्तियां नहीं की जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि एमपी मेंं अभी 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्ती जारी है. 55000 पदों पर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पुलिस की भर्ती के आवेदन भर दिए गए हैं. पटवारी के मामले में थोड़ा सा संदेह पैदा हुआ तो मैंने तय किया कि फिलहाल नियुक्तियां नहीं होंगी. संदेह जब तक समाप्त नहीं करेंगेए कोई नियुक्ति नहीं होगी. जांच होगी. गड़बड़ पाए जाने पर गड़बड़ करने वाले को मामा ठीक कर देगा. कोई चिंता मत करना लेकिन बताओ, जितनी भर्तियां मामा कर रहा है कांग्रेस ने कभी की थीं क्या. बेरोजगारी भत्ता देंगे याद है कि भूल गए किसी को दिया क्या. तेज बारिश के चलते शिवराज का रोड शो आधा घंटा लेट शुरु हो पाया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कमलनाथ के भोपाल में पोस्टर लगे तो शिवराजसिंह चौहान के जबलपुर में लगे..!
एमपी में अब मीसाबंदियों को मिलेगी 30 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन, सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा
Jabalpur: सीएम शिवराजसिंह ने डॉ. अजय सेठ के बंगले पर चिकित्सको से की मुलाकात..!
Jabalpur: बड़ी खेरमाई का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया पूजन