जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को अपने राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया. गवर्नर हाउस के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मंत्री को हटाने की सिफारिश की थी. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया.
गवर्नर हाउस ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 जुलाई की शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त करने की सिफारिश की.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की इस सिफारिश को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. हालांकि आदेश में गुढ़ा की बर्खास्तगी का कोई कारण नहीं बताया गया. राजेंद्र सिंह की बर्खास्तगी के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत राज में सच बोलना मना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में सबकी ताकत का आकलन करेगी पॉलिटिकल सर्वे कंपनी
राजस्थान : हेल्थ अफसर बन राज्य के 43 से ज्यादा डॉक्टर्स को ठगने वाला गिरफ्तार, ऐसे करता था शिकार
राजस्थान में चुनाव के पहले प्रशासनिक सर्जरी: 39 आईएएस के ट्रांसफर, 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले