रायपुर. मणिपुर में महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य ने पूरे देश के हिलाकर रख दिया है. मणिपुर की शर्मनाक घटना को लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर विरोध में प्रदर्शन हो रहा है, पुतला दहन किया जा रहा है.
इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ की सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर संभाग को बंद करने का आह्वान किया है. सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर बस्?तर संभाग के कई जिलों में प्रतिष्ठान स्वत: बंद रहे. व्यापारी संगठनों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है.
मणिपुर की घटना पर शहर महिला कांग्रेस ने जताया विरोध
इससे पहले मणिपुर की घटना पर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता शर्मा के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. महिला कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक कांग्रेस भवन के सामने दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मणिपुर की घटना से पूरा देश शर्मसार है. मणिपुर जल रहा है और केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है. मणिपुर की राज्य सरकार भी मौन साधे हुए है और अपराधियों को संरक्षण दे रही है. शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने कहा कि भाजपा की मानसिकता महिला विरोधी है. महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधी सांसदों और विधायकों को अपराध करने के बावजूद संरक्षण देती है. उत्तरप्रदेश जैसा जंगलराज मणिपुर में भी हो गया है. मणिपुर में हुई घटना पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CG News : इंटरकास्ट मैरिज में मौलाना नहीं पढ़ाएंगे निकाह, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज का बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के ठिकानों पर आइटी की दबिश
छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच पर लगाई रोक