मंगलवार का दिन मंगल ग्रह को समर्पित होता है इस दिन हनुमान जी की पूजा दर्शन करने से मंगल ग्रह अनुकुल होता है मंगल से जुडी आपकी कुंडली में कोई भी समस्या हो तो आप हनुमानजी की शरण पकडिए उनसे बेहतर कुछ भी नही.
यदि आप
1 किसी भी ज्ञात अज्ञात डर या भय से ग्रसित है.
2 संपत्ति जमीन के केस चल रहे हो या भाई से बंधु बांधव से रिश्ते खराब चल रहे हो.
3 अक्सर आपको चोट चपेट या दुर्घटना आदि लगती रहती हो.
4 आपको क्रोध गुस्सा बहुत आता हो और आप नियंत्रण नही कर पाते हो.
इन सभी के लिए आप हनुमान जी के मंदिर जाए उन्हे नारियल मीठी बूंदे लड्डू का भोग लगाकर चढाकर वही हनुमान चालिसा का पाठ करें और भगवान श्री राम की स्तुति करना ना भूलें.
और हनुमान जी के चरणों का सिंदूर अपने मस्तक पर लगाए.
तत्पश्चात वह प्रसाद सभी भक्तों घर के सदस्यों को आप बाटें आप यह निरंतर हर मंगलवार को करें आप देंखेंगे आपकी जो समस्या है उसका समाधान निश्चित होगा.
मंगल ग्रह को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?
मंगल को अनुकूल बनाने के लिए मूंगा रत्न धारण किया जा सकता है. मंगलवार के दिन लाल कपड़ा पहनिए और सिंदूर का तिलक लगाईए. हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी मंगल को शुभ बनाने में सहायक होता है.
मंगल को कैसे शांत करें?
मंगल शांति हेतु श्री नवग्रह शांति चालीसा एवं श्री नवग्रह शांति विधान करके अपना सौभाग्य जगा सकते हैं. मंगल अशुभ अथवा कमजोर हो तो हनुमान जी की पूजा,हनुमान चालीसा,सुंदरकांड का पाठ ,बजरंग बाण लाभदायक होता है. मंगल के कारण विवाह बाधा हो तो मंगल चंडिका स्तोत्र का पाठ लाभ देता है.
मंगल खराब होने पर क्या होता है?
मंगल के कारण होने वाले रोग
अगर किसी जातक का मंगल खराब हो, तो उसे रक्त संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हें रक्तचाप फोड़े-फुन्सी जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इसके अलावा व्यक्ति को गुर्दे में पथरी गठिया और आंखों से संबंधित परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
मंगल का दान क्या है?
मंगल देव को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय वस्तुओं जैसे लाल मसूर की दाल, लाल कपड़े का दान करना चाहिए. इसके अलावा योग्य ब्राह्मण अथवा क्षत्रिय को गेहूं, गुड़, माचिस, ताम्बा, स्वर्ण, दुधारू गौ, मसूर की दाल, रक्त चंदन, रक्त पुष्प, मिष्ठान्न एवं द्रव्य तथा भूमि दान करने से मंगल दोष दूर होता है.
श्री हनुमान चालीसा पाठ का 21 दिन का संकल्प कैसे लें
हनुमान जी की आठ प्रमुख सिद्धियां प्राप्त कर लेने के बाद संसार में कुछ भी असंभव नहीं रह जाता