नई दिल्ली. भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम भी इंडिया है. ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा. महज इंडिया नाम लगा लेने से कुछ नहीं होगा. ईस्ट इंडिया ने भी नाम में इंडिया जोड़ा था. लगता है विपक्ष का लंबे समय तक सत्ता में आने का इरादा नहीं है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने मोदी पर तंज करते हुए बड़ा हमला किया.
खरगे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिका खरगे ने कहा, इतने सारे प्रतिनिधि संसद में 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं. हम मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं.
राज्यसभा में बोले पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा, सरकार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार के 177 नोटिसों पर चर्चा के लिए तैयार है. पूरे देश में, अगर महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध है, तो सरकार चर्चा के लिए तैयार है. हमें इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए.
संसद भवन परिसर में रातभर चला विपक्ष का हंगामा
विपक्षी सांसद में संसद भवन परिसर में धरना दिया. इनकी मांग है कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह का निलंबन वापस लिया जाए. साथ ही संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हो. राज्यसभा सदस्यों का यह धरना रात भर जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी का गुजरात मॉडल! हर तीसरा व्यक्ति अपने राजनीतिक विचारों को ऑनलाइन व्यक्त करने में डरता है?
विपक्ष की बैठक को पीएम मोदी ने बताया कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कहा- कुछ दल जहर बेचते हैं
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- राफेल डील ने दिलाया बैस्टिल डे परेड का टिकट
CG : सीएम बघेल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप, उन्हीं के साथ गठबंधन करते हैं