सूर्यापेट. तेलंगाना के सूर्यापेट में बनी एक सीमेंट फैक्ट्री में चौथी मंजिल से लिफ्ट गिर गई. इससे वहां काम करे 5 मजदूरों की मौत हो गई. माय होम सीमेंट फैक्ट्री सूर्यापेट के मेलाचेरुवु गांव में बनी है. जहां नई कंस्ट्रक्शन यूनिट में काम चल रहा था. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी कई और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. घायलों में कई लोग यूपी और बिहार के हैं.
घायलों को निकालने के लिए लिफ्ट के मलबे को गैस कटर की मदद से काटना पड़ा. फैक्ट्री प्रशासन ने मजदूरों की संख्या पर चुप्पी साध रखी है. कुछ घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा दिया गया है. घायलों को निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
छठे फ्लोर पर चल रहा था काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक माय होम सीमेंट फैक्ट्री की यूनिट-4 में नया कंस्ट्रक्शन हो रहा था. जहां पहले से 5 मंजिल बन चुकी थीं. मजदूर लिफ्ट में छठी मंजिल के लिए कंक्रीट मिक्सर ले जा रहे थे. तकनीकी खराबी आने के बाद यह चौथी मंजिल पर फंस गई. लिफ्ट में जा रहे मजदूरों ने इसे ठीक करने की कोशिश की, लेकिन लिफ्ट नीचे गिर गई.
पिछले साल रिजेक्ट हो गई थी यूनिट-4 बनाने की परमिशन
मेलाचेरूवरू पंचायत ने पिछले साल जुलाई में माय होम सीमेंट फैक्ट्री में यूनिट-4 बनाने की परमिशन खारिज कर दी थी. मीटिंग में फैक्ट्री प्रशासन से कहा गया था कि प्रोजेक्ट के 5त्न के बराबर राशि गांव के विकास के लिए रिलीज की जाए. जब तक फैक्ट्री फंड नहीं देगी, तब तक उसे कंस्ट्रक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-PM Modi ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, की भद्रकाली की साधना, गाय को खिलाया हरा चारा
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश और तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर के बीच बैठक, सबका लक्ष्य, बीजेपी को हटाना
के चंद्रशेखर राव की पार्टी में सेंध, तेलंगाना के 12 से ज्यादा पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल
ब्राह्मण समाज के लिये हर स्तर पर हो राहतकारी व्यवस्था, तेलंगाना सरकार की पहल का स्वागत!