प्रदीप द्विवेदी. राजस्थान विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, तो एक बार फिर पेड न्यूज को मात देनेवाले सर्वे शुरू हो गए हैं!
ताजा.... एबीपी, सी वोटर सर्वे कहता है कि- राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों में से भाजपा को 109-119 सीटें मिलने का अनुमान है, सत्ताधारी कांग्रेस को 78-88 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 1-5 सीटें आ सकती है?
मजेदार बात यह हे कि यही सर्वे कहता है कि अशोक गहलोत सबसे लोकप्रिय सीएम फेस हैं, सरकार के कामकाज से जनता खुश है, लेकिन.... सरकार तो बीजेपी की बनेगी?
कमाल तो यह भी है कि पीएम नरेंद्र मोदी की आज की ही सीकर की सभा फ्लॉप रही, फिर.... ऐसे सर्वे के क्या कारण हो सकते हैं?
एक- क्या नरेंद्रभाई को खुश करने के लिए उन्हें हिमाचल, कर्नाटक की तरह सियासी अंधेरे में रखा जा रहा है?
दो- मतदाताओं को भ्रमित करके बीजेपी का वोट शेयर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है?
तीन- बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के प्रयास हो रहे हैं?
खैर, जो हो, सियासी सयानों का कहना है कि- लंबे समय से मोदी और मीडिया की सियासी साख दांव पर लगी है, नरेंद्र मोदी का तो पॉलिटिकल मेकअप उतर चुका है, जिसका असर चुनावों में नजर आ रहा है, परन्तु.... कम-से-कम मीडिया तो अपनी बची-कुची साख बचा ले!
सीएम गहलोत के काम से कितने संतुष्ट हैं.... कितने लोग काम से बहुत संतुष्ट हैं, कितने कम संतुष्ट हैं और कितने लोग हैं जो काम से असंतुष्ट हैं, 41 फीसदी लोगों ने कहा कि वह सीएम गहलोत के काम से बहुत संतुष्ट हैं जबकि 35 फीसदी कम संतुष्ट नजर आए, वहीं 21 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे काम से असंतुष्ट हैं, तीन फीसदी लोगों का जवाब 'पता नहीं' था....
https://twitter.com/ABPNews/status/1684552684186263552
Nitin Agarwal @nitinagarwalINC
राजस्थान में खाली कुर्सियों को भाषण सुनाते मोदीजी....
https://twitter.com/i/status/1684567428955873282
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीकर रैली में बोले जा रहे झूठों से ऊबकर बीच रैली में से उठ कर जाती जनता....
https://twitter.com/i/status/1684524401973514244
एमपी में राजस्थान के 3 युवकों की मौत, पानी से भरी खाई में गिरे, रात भर उसमें डूबे रहे
राजस्थान: पूर्व सांसद धन सिंह रावत समेत 16 दिग्गजों ने थामा BJP का दामन
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बर्खास्त, भारी पड़ा राजस्थान विधानसभा में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाना