पलपल संवाददाता, कोटा. कोटा वर्कशॉप के केन्टिन सलाहकार समिति के प्रतिनिधि चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने अपना परचम लहराया है. एम्पलाईज यूनियन ने सभी चार पदों पर भारी मतों से जीत हासिल कर मजदूर संघ का सूपड़ा साफ कर दिया.
यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि कोटा वर्कशॉप के केन्टिन सलाहकार समिति के चुनाव 25 जुलाई को सम्पन्न हुए. जिसके लिये वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन एवं मजदूर संघ ने पूरी ताकत झोंक रखी थी साथ ही ओबीसी एसोसिएशन के उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे थे. चुनाव में एससी/एसटी एसोंसिएशन ने यूनियन समर्थित उम्मीदवारों को अपना समर्थन प्रदान किया था. यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं कोषाध्यक्ष इरशाद खान के नेतृत्व में यूनियन कार्यकर्ताओं ने लगातार मेहनत की एवं प्रचार के दौरान रेल कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि यूनियन का पैनल जीतने पर केन्टिन की व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार किया जाएगा. चुनावों में 93 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें यूनियन पैनल के रतन मिश्रा 1098, तुलसी यादव 968, हेमराज मीणा 968 एवं मुरली मीणा 940 वोट लेकर विजयी हुए. मजदूर संघ व ओबीसी एसोसिएशन को एक भी पद पर जीत नहीं मिली. इस प्रकार यूनियन का पूरा पैनल निर्वाचित घोषित हुआ. पूरे वर्कशॉप के हर सेक्शन के कर्मचारियेां ने यूनियन के पैनल पर अपना विश्वास व्यक्त किया.
जिसकी घोषणा 26 जुलाई की रात मतगणना पूरी होने के बाद की गई. जिसके बाद यूनियन एवं एससी/एसटी एसोसिएशन के कार्यकर्ताओ ने विजेता उम्मीदवारों को फूलमालाओं से लादकररैली के रूप में ढ़ोल-नगाड़ों एंव आतिशबाजी के साथ जश्न मनाते हुये यूनियन कार्यालय तक लाये. इस पश्चात एससी/एसटी कार्यालय में सभी विजेता उम्मीदवारों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. आज सभी विजेता प्रत्याशियों एवं यूनियन कार्यकर्ताओं ने वर्कशॉप गेट पर एकत्रित होकर वर्कशॉप के प्रत्येक कर्मचारी का यूनियन के पक्ष में मतदान कर एकतरफा जीत दिलाने के लिये आभार व्यक्त किया तथा शाम को विशाल विजय जुलूस निकाला गया. यूनियन कार्यालय तथा एससी/एसटी कार्यालय में यूनियन के विजेता पैनल एवं कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया गया. विजय जुलूस वर्कशॉप गेट से प्रारंभ होकर एससी/एसटी कार्यालय, वर्कशॉप कॉलोनी, गोपेश्वर महादेव मन्दिर होते हुये पुन: यूनियन कार्यालय वापस आकर सम्पन्न हुआ. यूनियन की जीत पर सभी कार्यकर्ताओं एंव वर्कशॉप के कर्मचारियों का उत्साह एवं खुशी देखने लायक थी तथा सभी ने एक मत से यूनियन को चुनने के लिये आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, बीएनशर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा, जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, कारखाना शाखा अध्यक्ष घनश्याम मीणा, पूर्व जोनल उपाध्यक्ष प्रदीप चावला, एससी/एसटी एसोसिएशन के वर्कशॉप सचिव कृष्णबैरवा, अध्यक्ष सुरेंन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल भारती, कोषाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद, आरपी मीना, कमलेश मीणा, चेतराम मीणा, राजकुमार मीणा, गौरव कश्यप, राजेश टन्ना, ओमप्रकाश राजपूत, प्रशान्त गौतम, राजकुमार दत्ता, पियुष मोर्य, प्रसन्नजीत, बबीता चौहान, गीता पेशवानी, संतरा मीणा, नितेश मन्ना, पंकज, अनिल शर्मा, विनोद शर्माए रामप्रवेश, आजम, विकास नागर, प्रवीण वर्मा, आईडी दुबे, उदयप्रकाश, प्रशान्त, विशाल, हरकेश, दीपक राठौर, सुनील झा, हरेन्द्र, चरणजीत, देवी सिंह, स्वर्णजीत, ज्योति शर्मा, मोहम्मद जफर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीसीआई व उपभोक्ता महासंध का प्रदेश महासम्मेलन 23 व 30 जुलाई को कोटा व बीकानेर में
WCREU की कोटा मंडल लोको यूथ विंग का हुआ गठन, यह पदाधिकारी चुने गये