नई दिल्ली. भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को दिया जा रहा किफायती खाना पसंद आ रहा है. फिलहाल कुछ स्टेशनों में मिलने वाले खाने के स्टॉल में दिनभर भीड़ लगी रही है. यात्रियों द्वारा खाने की मांग को देखते हुए रेलवे देश के अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह के स्टॉल लगाकर खाना देने की तैयारी की जा रही है. अगले महीने देश के तमाम और स्टेशनों पर किफायती खाना मिलने लगेगा.
भारतीय रेलवे मौजूदा समय देश के 64 स्टेशनों पर किफायती खाना उपलब्ध करा रहा है. यह खाना उन स्टेशनों में उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां पर अधिक संख्या में भीड़ होती है और ट्रेनें अधिक संख्या में रुकती हैं. रेलवे मंत्रालय के अनुसार मौजूदा 64 स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 100 करने की तैयारी है, जिन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती हो, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को किफायती खाना दिया जा सके. संभावना है कि अगस्त में स्टेशनों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा.
रेलवे की ओर से खानपान के मूल्य निर्धारित किए गए हैं, उसमें 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट यात्रियों को मिलेगा. इसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार शामिल होगा.
दूसरे तरह की खाने की कीमत 50 रुपये है. इसमें राजमा-चावल, खीचड़ी, कुल्छे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा कुछ भी ले सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों के लिए 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद पानी के ग्लास उपलब्ध रहेंगे, जिनकी कीमत 3 रुपये रखी गई है.
प्रमुख स्टेशन, जहां पर मिल रहा है किफायती खाना- सागौर, सतना, पिपरिया, नागपुर, पुणे, भुसावल, मडमाड, खंडवा , राजकोट, चितौड़गढ़, सुरेन्द्र नगर, मुंबई सेंट्रल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, फुलेरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड, जयपुर, अलवर, उदयपुर, मथुरा, दुर्गापुर, आसनसोल, सियालदह, मधुपुर, जसीडीह, बालासोर, खड़गपुर, हिजली, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, कामाख्या, धनबाद, रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज, कियूल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा और रांची में सस्ते भोजन की सुविधा शुरू हो गई है.