Rajasthan: गहलोत सरकार का गरीबों को बड़ा तोहफा, 15 अगस्त से 4 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री राशन किट

Rajasthan: गहलोत सरकार का गरीबों को बड़ा तोहफा, 15 अगस्त से 4 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री राशन किट

प्रेषित समय :17:12:26 PM / Sat, Jul 29th, 2023

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार चुनाव से पहले गरीबों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार 15 अगस्त से प्रदेशवासियों को सस्ते रसोई गैस के साथ मुफ्त का राशन किट भी घर-घर पहुंचाएगी. प्रदेश के एनएफएसए से जुड़े 1.10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. इस सस्ते राशन किट में तेल-मसाले, चीनी, दाल के पैकेट शामिल होंगे. सीएम अशोक गहलोत 15 अगस्त को इस योजना को लॉन्च करेंगे.

सरकार 359 रुपए में खरीदेगी एक पैकेट

उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने इस वर्ष के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी. सीएम ने अपने बजट भाषण में गेहूं के साथ रसोई से जुड़ा राशन का सामान फ्री देने का ऐलान किया था. सरकार ने खाद्य और आपूर्ति विभाग को इस योजना में नोडल एजेंसी बनाया है. योजना के तहत जिले में अलग-अलग टेंडर करके तेल-मसाले, चीनी, दाल को सार्वजनिक वितरण की दुकानों तक पहुंचाकर लोगों को बांटा जाएगा.

4 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मानें तो प्रदेश के 4 करोड़ लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा. मुफ्त राशन किट के साथ-साथ सरकार अगले महीने से मुफ्त स्मार्ट फोन भी उपलब्ध करवाएगी. सरकार अलग-अलग टेंडर के माध्यम से 359 रुपए में यह किट खरीदेगी. इसके बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर लोगों के लिए उपलब्ध होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में राजस्थान के 3 युवकों की मौत, पानी से भरी खाई में गिरे, रात भर उसमें डूबे रहे

राजस्थान : भरतपुर में MBBS स्टूडेंट्स ने जूनियर से किया रैंगिंग, सो रहे छात्रों के बीच शराब पीकर पहुंचे, फिर की यह हरकत

मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बर्खास्त, भारी पड़ा राजस्थान विधानसभा में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाना

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य बना, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

राजस्थान में सबकी ताकत का आकलन करेगी पॉलिटिकल सर्वे कंपनी