जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह 4 बजे से लगातार बारिश हो रही है. जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं तेज बारिश के कारण भट्टा बस्ती में एक मकान ढह गया. मकान ढहने से उसमें बच्चों समेत 7 लोग दब गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मकान ढहने क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और राहत अभियान शुरू किया.
सिविल डिफेंस के अमित शर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ. हमारी टीम को सूचना मिली की भट्टा बस्ती सुबह साढ़े 7 बजे एक मकान ढह गया है. सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची. मकान की दीवारें पक्की बनी हुई थी. मकान के ऊपर टीन शेड थे. दीवार गिरने की वजह से टीन शेड भी गिर गए. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दंपत्ति व उनके बच्चे अपनी दिनचर्या में लगे हुए थे. जो अचानक दीवार गिरने से नीचे दब गए. बाद में सभी लोगों ने टीम को बाहर निकाला. हादसे में पांच बच्चे और दंपत्ति शामिल थे.
पिछले 6 घंटे में 6 इंच बारिश
बता दें कि जयपुर में लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बीते 12 घंटों में शहर में 152 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है इसके इतर जयपुर कलेक्ट्रेट क्षेत्र में 158 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 6 घंटे में शहर में 6 इंच से अधिक बारिश हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में राजस्थान के 3 युवकों की मौत, पानी से भरी खाई में गिरे, रात भर उसमें डूबे रहे
राजस्थान: पूर्व सांसद धन सिंह रावत समेत 16 दिग्गजों ने थामा BJP का दामन
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बर्खास्त, भारी पड़ा राजस्थान विधानसभा में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाना
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य बना, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा