कर्नाटक के मांड्या नहर में कार गिरने से 4 लोगों की मौत, मेहमानों के घर से लौट रहा था परिवार

कर्नाटक के मांड्या नहर में कार गिरने से 4 लोगों की मौत, मेहमानों के घर से लौट रहा था परिवार

प्रेषित समय :15:43:19 PM / Sun, Jul 30th, 2023

बेंगलुरु. कर्नाटक के मांड्या से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मांड्या के गमनहल्ली के पास विश्वेश्वरैया नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. ये सभी चारों लोग अपने घर पर एक कार्यक्रम में मेहमानों को आमंत्रित करके लौट रहे थे. मांड्या एसपी एन यतीश ने कहा है कि अरकेरे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

एसपी मांड्या एन यतीश के मुताबिक मृतकों की पहचान संजना (17), ममता (45), महादेवम्मा (55) और रेखा (36) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि कार मांड्या जिले के गमनहल्ली गांव के पास विश्वेश्वरैया नहर में गिर गई थी.

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अरकेरे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है. विश्वेश्वरैया नहर प्रमुख नहरों में से एक है जो कावेरी नदी पर केआरएस जलाशय से निकलती है. यह नहर एक प्रमुख सिंचाई परियोजना के लिए इस्तेमाल की जाती है, जो कर्नाटक के मैसूर और मांड्या जिलों के लिए पानी की सुविधा प्रदान करती है. इस नहर की परिकल्पना और निर्माण इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया द्वारा किया गया था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक : एयर एशिया की फ्लाइट राज्यपाल को लिए बगैर उड़ गई, एयरलाइंस ने दिया जांच का आदेश

टमाटर से ज्यादा महंगा मिल रहा है अदरक, कर्नाटक में 400 रुपये प्रति किलो

कर्नाटक विधानसभा से भाजपा के 10 विधायक सस्पेंड, हिरासत में पूर्व CM बोम्मई