MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 DSP, 2 IPS पदोन्नत, 18 IAS का ट्रांसफर, 5 कलेक्टर, 4 कमिश्नर का स्थानान्तरण

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 DSP, 2 IPS पदोन्नत, 18 IAS का ट्रांसफर, 5 कलेक्टर, 4 कमिश्नर का स्थानान्तरण

प्रेषित समय :16:52:40 PM / Mon, Jul 31st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. MP में विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर ट्रांसफर का दौर चल रहा है. वहीं कई अधिकारियों को पदोन्नत भी किया गया है. इन तबादलों में दो DSP पदोन्नत होकर जबलपुर में पदस्थ किए गए है.

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 29 DSP को पदोन्नत काASP बनाए गए है, वहीं 59 ASP का ट्रांसफर किया गया. इसी तरह गृह विभाग ने दो सीनियर IAS को पदोन्नत किया है. 19 TI को मानसेवी DSP बनाया गया है. 18 IAS का ट्रांसफर किया गया है. 1989 बैच की IAS सुषमा सिंह को पदोन्नत करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशकए सतर्कता व 1990 बैच के IPS एस डब्ल्यू नकवी को विशेष पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स बनाया गया है. उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नराकोटिक्स के पद से प्रमोट किया गया है. आदेश आज सुबह जारी किए गए. इसी तरह गृह विभाग ने पुलिस रेगुलेशन के नियम 48 के तहत 19 निरीक्षकों को मानसेवी DSP बनाया है. इनमें 6 निरीक्षक, 5 कंपनी कमांडर, दो निरीक्षक रेडियो, दो निरीक्षक स्पेशल ब्रांच, 4 निरीक्षक शीघ्र लेखकों को पदोन्नत किया गया है. इसके अलावा देर रात 18 IAS के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए है, जिसमें 5 जिलों के कलेक्टर, 4 संभागों के आयुक्त भी इधर से उधर किए गए है. भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त व इंदौर के कमिश्नर पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभागायुक्त बनाया गया है.

इन जिलों के कलेक्टर बदले गए-

देर रात दो IAS का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ, फिर 13 IAS अधिकारियों के तबादला किया गया, जिसमें गुना, भिंड, पन्ना, उमरिया व छिंदवाड़ा के कलेक्टर का भी ट्रांसफर किया गया है. दूसरे आदेश में 5 सीनियर IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

-छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव बनाई गई हैं. इसके साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट परियोजना संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है .

-संजीव श्रीवास्तव को भिंड कलेक्टर बनाया है. मनोज पुष्प अब छिंदवाड़ा के कलेक्टर होंगे.
-भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा भोपाल विकास प्राधिकरण बीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं.
-उमरिया कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में सचिव बनाया गया है.
-श्रीकांत भनोट को श्रम आयुक्त इंदौर, तरुण राठी को कलेक्टर गुना, भोपाल नगर निगम कमिश्नर बीएस चौधरी कोलसानी को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव बनाया गया है.
-हरजिंदर सिंह पन्ना के नए कलेक्टर होंगे.
-पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाया गया है.
-भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक बनाए गए हैं. इसके साथ ही उनके पास पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप सचिव का भी चार्ज रहेगा.
-गुना कलेक्टर फे्रंक नोबेल, भोपाल नगर निगम के कमिश्नर बनाए गए हैं. उनके पास एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
-भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश कुमार वैद्य उमरिया के कलेक्टर होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे के चीफ इंजीनियर व एनएचएआई के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए जबलपुर में पकड़ा, कटनी, भोपाल में भी कार्रवाई

एमपी के 643 थाना प्रभारियों के तबादले, जबलपुर से अधिकतर इंस्पेक्टर इंदौर, भोपाल स्थानांतरित

MP: सोनिया गांधी-राहुल की भोपाल में इमरजेंसी लैडिंग, विमान में आई तकनीकी खराबी

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Railway: देश भर के 35 डीआरएम का तबादला, देवाशीष त्रिपाठी बने भोपाल मंडल रेल प्रबंधक, बंदोपाध्याय का स्थान लेंगे