कोरियर सर्विस वाहन में भर रहा 12 लाख रुपए का नशीला सिरप, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, भोपाल से जबलपुर के रास्ते ले जा रहे थे सतना

कोरियर सर्विस वाहन में भर रहा 12 लाख रुपए का नशीला सिरप, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, भोपाल से जबलपुर के रास्ते ले जा रहे थे सतना

प्रेषित समय :21:32:43 PM / Mon, Jul 31st, 2023

पलपल संवाददाता, सतना/जबलपुर. एमपी के भोपाल से कोरियर सर्विस के वाहन से नशे की 7200 शीशी सिरप लेकर जा रहे तीन तस्करों को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भोपाल से जबलपुर होते हुए उक्त नशीले सिरप सतना पहुंचाए जाना थे. पकड़े गए तीनों तस्कर भोपाल व सीहोर के रहने वाले बताए जा रहे है.

पुलिस के अनुसार भोपाल से कोरियर सर्विस वाहन में 60 पेटियों में 7200 शीशी नशीला सिरप अनारेक्स लेकर कमल पिता रामसिंह साहू 34 वर्ष निवासी ग्राम कलारा थाना गुनगा हाल शिवनगर यादव मैरिज गार्डन के पास थाना छोला भोपाल, सोमचंद्र पिता हजारीलाल वंशकार 42 वर्ष निवासी ग्राम मैना थाना आष्टा जिला सीहोर हाल टीला जमालपुरा शीतला माता मंदिर के पास भोपाल एवं नरेश पिता मांगीलाल साहू 30 वर्ष निवासी जीनियस विद्यालय के सामने विदिशा रोड कल्याण नगर भोपाल रवाना हुए. जबलपुर से होते हुए जब वे मैहर पहुंचे तो पुलिस ने उक्त कोरियर कंपनी के वाहन को रोका तो चालक ने वाहन की गति और तेज कर दी. आगे ट्रेफिक जाम होने के कारण कोरियर वाहन रुक गया, पुलिस पीछा करते हुए आई और वाहन को रोककर तीनों तस्करों को पकड़ लिया. वाहन की तलाशी लेने पर बोरियों में भरी रखी 60 पेटियां बरामद कर ली गई. तस्करों ने उक्त पेटियों को सफेद बोरी में इसलिए रखा था ताकि लोग समझे कि कोरियर का सामान रखा हुआ है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सिरप व वाहन को जब्त कर धारा 8बी/21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे के चीफ इंजीनियर व एनएचएआई के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए जबलपुर में पकड़ा, कटनी, भोपाल में भी कार्रवाई

एमपी के 643 थाना प्रभारियों के तबादले, जबलपुर से अधिकतर इंस्पेक्टर इंदौर, भोपाल स्थानांतरित

MP: सोनिया गांधी-राहुल की भोपाल में इमरजेंसी लैडिंग, विमान में आई तकनीकी खराबी

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Railway: देश भर के 35 डीआरएम का तबादला, देवाशीष त्रिपाठी बने भोपाल मंडल रेल प्रबंधक, बंदोपाध्याय का स्थान लेंगे