विधानसभा चुनाव 2023 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव समिति का ऐलान, इन नेताओं को मिला स्थान

विधानसभा चुनाव 2023 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव समिति का ऐलान, इन नेताओं को मिला स्थान

प्रेषित समय :14:22:36 PM / Tue, Aug 1st, 2023

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा जारी लिस्ट में कमल नाथ की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है. इस समिति में कांतिलाल भूरिया, गोविंद सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, तरुण भनोत, ओंकार सिंह मरकाम, सुखदेव पासे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद के नाम शामिल हैं.

पहले कांतिलाल भूरिया को बताया अध्यक्ष फिर कमल नाथ को बनाया

कांग्रेस द्वारा जारी चुनाव समिति की लिस्ट में पहले कांतिलाल भूरिया को इसका अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद वापस से लिस्ट जारी की गई, जिसमें कमल नाथ को अध्यक्ष बनाया गया.

भाजपा बोली, कमल नाथ के ऊपर कांतिलाल भूरिया का नाम

कांग्रेस की चुनाव समिति की लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, कल ही सीनियर आब्जर्वर के रूप में रणदीप सुरजेवाला की नियुक्ति हुई और आज उनके ऊपर कांतिलाल भूरिया को बैठा दिया, समझा जा सकता है कि कमल नाथ को पहले पार्टी ने चेहरा बनाने से इनकार किया और अब उनके चेहरे को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख ना बनाकर, नकार दिया गया है.

लिस्ट में परिवारवाद चला

इस समिति में कई योग्य जिम्मेदार लोगों के नाम नदारद हैं, यहां भी परिवारवाद जमकर चला है. जहां एक तरफ कमल नाथ का नाम. वहीं नकुल नाथ का नाम भी है. जहां दिग्विजय सिंह का नाम, वहां लक्ष्मण सिंह का नाम भी है.

कई बड़े नेताओं के नाम ही नहीं

नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट में लिखा, लिस्ट में कई वरिष्ठों के नाम नदारद है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री सचिन यादव, आदिवासी वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री उमंग सिंगार, आदिवासी विधायक हीरालाल अलावा, अर्जुन काकोडिया, बैजनाथ कुशवाह, पांचीलाल मेडा जैसे कई आदिवासी विधायकों के नाम नदारद हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jharkhand: कैश कांड में निलंबित कांग्रेसी विधायकों का निलंबन वापस, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अब हम साथ-साथ

PM मोदी ने कहा, कांग्रेस की सरकार का मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार, लूट की दुकान का नया प्रोडक्ट है लाल डायरी

मध्यप्रदेश: कांग्रेस बना रही 'नर्मदा सेना', शिवराज सिंह को भी सदस्य बनने का ऑफर

Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित की समिति, दीपक बैज को मिली अहम जिम्मेदारी, इन्हें भी मिली कमेटी में जगह

कांग्रेस के खिलाफ कुछ भी न बोलना और न लिखना, सीएम केजरीवाल का आप नेताओं को संदेश