एमपी में मानसून सक्रिय : जबलपुर में भारी बारिश, रीवा, सागर, शहडोल संभागों में भी बरस रहे बदरा

एमपी में मानसून सक्रिय : जबलपुर में भारी बारिश, रीवा, सागर, शहडोल संभागों में भी बरस रहे बदरा

प्रेषित समय :14:25:56 PM / Wed, Aug 2nd, 2023

भोपाल, जबलपुर. बंगाल की खाड़ी के आसपास बने अवदाब के क्षेत्र के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जबलपुर में 168.1, उमरिया में 73.2, मंडला में 69, सीधी में 36.2, रतलाम में 28, बैतूल में 23, सतना में 20.2, ग्वालियर में 16.7, उज्जैन में 15, मलाजखंड में 13.8, खजुराहो में 12, इंदौर में 9.7, दमोह में नौ, सागर में 8.4, दतिया में 7.4, पचमढ़ी में 6.2,रीवा में 5.6, टीकमगढ़ एवं नौगांव में पांच, नरसिंहपुर में चार, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में तीन, सिवनी में 1.2, भोपाल एवं धार में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई. जबलपुर में भारी वर्षा के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार-गुरुवार को भी रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में अवदाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल से लगे गांगेय क्षेत्र में बना हुआ है. इसके कमजोर पड़कर झारखंड के आसपास पहुंचने की संभावना है. उधर मानसून द्रोणिका का पश्चिमी सिरा हिमालय की तलहटी में पहुंच गया है, जबकि पूर्वी छोर बिहार से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है.

æòमौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इन दो मौसम प्रणालियों के असर से मिल रही नमी के कारण पूर्वी मप्र में लगातार वर्षा हो रही है. बुधवार-गुरुवार को भी रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभागों के जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP News : दमोह के तेंदूखेड़ा का पौड़ी जलाशय फूटा, प्रशासन ने खाली कराए गांव, मकान, खेत डूबे

MP News : बीजेपी सांसद पाटिल बोले- बजरंग बली के नाम पर गलत काम करने वालों से प्रशासन निपटेगा

MP News : दमोह में कंटेनर चालक को आई झपकी, यात्री बस से भिड़ंत में तीन की मौत

MP News: व्यापम घोटाले में 5 आरोपी दोषी करार, अपनी जगह दूसरे लोगों से दिलवाई थी परीक्षा

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 DSP, 2 IPS पदोन्नत, 18 IAS का ट्रांसफर, 5 कलेक्टर, 4 कमिश्नर का स्थानान्तरण

MP News : देवास के नेमावर तीर्थ में 35 परिवारों के 190 लोगों की घर वापसी, अपनाया हिन्दू धर्म

MP : अमित शाह बोले, कमलनाथ है करप्शननाथ, दिग्विजयसिंह बंटाधार, मालवा से किया चुनावी शंखनाद

MP: शहडोल के ब्यौहारी में पिकनिक मनाने बनास नदी गए 6 युवक बहे, तीन को बचाया गया, अन्य की तलाश जारी