MP News: व्यापम घोटाले में 5 आरोपी दोषी करार, अपनी जगह दूसरे लोगों से दिलवाई थी परीक्षा

MP News: व्यापम घोटाले में 5 आरोपी दोषी करार, अपनी जगह दूसरे लोगों से दिलवाई थी परीक्षा

प्रेषित समय :18:44:35 PM / Fri, Jun 16th, 2023

भोपाल. व्यापमं घोटाले में सीबीआई कोर्ट ने पांच आरोपियों को दोषी पाया है. जिनमें से दो आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा तीन अन्य आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे ऐसे में कोर्ट ने इन आरोपियों को फरार घोषित करते हुए तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

बता दें कि इन सभी पांचों आरोपियों ने अपनी जगह दूसरे लोगों को फर्जी तरीके से बैठाकर परीक्षा दिलाई थी. सभी आरोपी परीक्षा में पास भी हुए थे. लेकिन बाद में जब घोटाला सामने आया था तो इनका नाम सामने आया था. मामले में सीबीआई कोर्ट ने जब फैसला सुनाया इस दौरान आरोपी परीक्षार्थी जितेंद्र सिंह सेंगर, सत्येंद्र सिंह सेंगर एवं केशव सिंह बड़ेरिया कोर्ट में नहीं थे. जिसके चलते उन्हें फरार घोषित किया गया है.

पुलिस आरक्षक भर्ती में बैठे थे आरोपी

सीबीआई के लोक अभियोजक मनु उपाध्याय की तरफ से बताया गया कि साल 2013 में व्यापम ने एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें इन आरोपियों ने अपनी जगह किसी और बैठाकर परीक्षा दिलाई थी. आरोप साबित होने के बाद कोर्ट ने दस्तावेजों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने. छल और अपराधिक षड्यंत्र तहत दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है.

उल्लेखनीय है कि व्यापम घोटाला प्रदेश का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला माना जाता है. इस घोटाले में प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों के भी कई बड़े लोगों के नाम सामने आए थे. जिनमें से कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. जबकि कुछ लोग सजा काट रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

PM Modi 27 जून को भोपाल आ रहे, देंगे कई बड़ी सौगात, प्रदेश की दूसरी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

Rail News: भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी 2 कोच में बैग काटकर सोने का हार व कंगन चोरी

गंगा-जमना स्कूल के संचालक इदरीश खान का भोपाल तक फैला कारोबार, श्रीराम हॉस्टल, कपड़ों का शोरुम मिला

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!