पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ के तीन जिले रायपुर, कोरबा व अम्बिकापुर में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारियों के घरों पर दबिश दे दी. यहां पर ईडी के अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों कीि जांच की जा हरी है, जिन कारोबारियों के घरों पर जांच चल रही है, वे आईएएस रानू साहू के करीबी बताए जा रहे है.
सूत्रों की माने तो रायपुर के कचना क्षेत्र में स्वर्णभूमि क्षेत्र में रहने वाले तेंदूपत्ता कारोबारी रोहित अग्रवाल के घर जांच जारी है. यहां पर ईडी की टीम सुबह से दस्तावेजों की जांच कर रही है. कोरबा में स्टेशन रोड निवासी पूर्व पार्षद व व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां सुबह 5 बजे से ईडी की टीम ने दबिश दी, परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले टीम ने सभी लोगों को एक कमरे में रखकर कर जांच करना शुरू किया. करीब 5 घंटे तक जांच के बाद ईडी की टीम खाली हाथ वापस लौट गई. सीतामढ़ी में नवीन टाइल्स व जमीन कारोबारी पवन अग्रवाल के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच जारी है. इनके पिताजी शिव अग्रवाल जोगी कांग्रेस से 2018 में विधानसभा चुनाव लड़े थे. कोरबा में ही व्यवसाई रूड़मल अग्रवाल के घर व दुकान में भी छापा मारा गया है. अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मी घर के बाहर निगरानी करते देखे गए. रुड़ मल अग्रवाल के घर कार्रवाई के दौरान अब तक क्या मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इससे एक दिन पहले ईडी की टीम ने रायगढ़ में सुनील रामदास अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में आइ फ्लू का बढ़ा खतरा, सीएम ने रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ : आयकर का छापा छह दिन तक चला, स्टील व कोल कारोबारियों के पास मिली 50 करोड़ की गड़बड़ी
छत्तीसगढ़ के कोरबा में ढाई साल के बच्चे के मुंह में घुसी छिपकली, जहर फैलने से हुर्ई मौत
छत्तीसगढ़ में मणिपुर में हुए अमानवीय कृत्य पर विरोध, सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर बस्तर बंद