Rail News: हेडक्वार्टर ओवर शूटिंग से नाराज रनिंग स्टाफ ने WCREU के नेतृत्व में किया सीडीओएम के खिलाफ प्रदर्शन, दी चेतावनी

Rail News: हेडक्वार्टर ओवर शूटिंग से नाराज रनिंग स्टाफ ने WCREU के नेतृत्व में किया सीडीओएम के खिलाफ प्रदर्शन, दी चेतावनी

प्रेषित समय :17:48:01 PM / Fri, Aug 4th, 2023

कोटा. वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सीडीओएम) के मुख्यालय ओवरशूट कर मालगाडी चलाने के तुगलकी फरमान से नाराज रनिग स्टाफ ने आज 4 अगस्त को कोटा और गंगापुरसिटी लाबी में विरोध प्रदर्शन कर सीडीओएम के खिलाफ रोष व्यक्त किया

यूनियन के सहा मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि आज गाड़ी सं आईबीबीएम को दाढदेवी से गंगापुर और गाडी सं बीसीएन के क्रू को पिलोदा से सीधे कोटा तक गाडी वर्क करने के आदेश सीनियर डीओएम ने दिये जो कि मंडल में चल रहे सिस्टम ऑफ वर्किंग का उल्लंघन है. अभी दो दिन पूर्वं रनिग स्टाफ के वर्किग को लेकर मान्यता प्राप्त संगठन के साथ हुई संयुक्त मीटिंग में भी सीनियर डीओएम ने यह प्रस्ताव दिया था, जिसे यूनियन ने नकार दिया था ओर कोई सहमति नहीं बन पाई थी . उसके बाद भी सीडीओएम द्वारा इस प्रकार की मनमानी कार्यवाही से नाराज रनिंग स्टाफ कोटा लाबी में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के लोको शाखा कोषाध्याक्ष काम चेतराम मीणा और गंगापुर लॉबी में शाखा सचिव कॉम राजेश चाहर और वीरेन्द्र मीणा के नेतृतव में एकत्रित हुए और वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी (सीडीओएम) के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया तथा चेतावनी दी कि बिना स्टाफ चेंज किए गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया जायेगा. यूनियन के नेतृत्व में स्टाफ की एकता के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा और दोनों गाडिय़ों में स्टाफ को रिलीव करवाया. यूनियन ने प्रशासन को चेताया है कि यदि प्रशासन ने दोबारा ऐसे तुगलकी आदेश दिये तो यूनियन के नेतृत्व में रनिंग स्टाफ बड़ा आन्दोलन करेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी रेल प्रशासन को होगी और हेडक्वार्टर ओवर शूटिंग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीसीआई व उपभोक्ता महासंध का प्रदेश महासम्मेलन 23 व 30 जुलाई को कोटा व बीकानेर में

कोटा : दिव्य भारती प्रहरी संस्थान का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, अति निर्धन बालिकाओं को शिक्षण सहायता का कार्यक्रम सम्पन्न

कोटा कोचिंग हब से बदल रहा सुसाइड सेंटर, एक और छात्र ने की आत्महत्या, 2023 में अब तक 16 स्टूडेंट्स ने मौत को गले लगाया

WCREU: ऑपरेटिंग, कमर्शियल एवं टिकट चेकिंग स्टाफ की जोनल कांफ्रेंस कोटा में आयोजित, कर्मचारियों ने खुले मंच से रखी अपनी मांगें

राजस्थान : कोटा में 2 दिन में 2 छात्रों की आत्महत्या से हड़कंप, तीसरे को बचाया, लगातार स्टूडेंट्स कर रहे सुसाइड