दिल्ली दंगे के दोषी जगदीश टाइटलर को मिली बेल के खिलाफ सिखों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

दिल्ली दंगे के दोषी जगदीश टाइटलर को मिली बेल के खिलाफ सिखों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

प्रेषित समय :14:47:11 PM / Sat, Aug 5th, 2023

नई दिल्ली. 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दिया है. शनिवार को इसके खिलाफ सिख समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके चलते पुलिस के साथ उनकी हल्की झड़प हुई.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को जगदीश टाइटलर को अग्रिम जमानत दी थी. कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया था. इसके चलते शनिवार को जगदीश टाइटलर सिख विरोधी दंगा मामले में पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे.

जगदीश टाइटलर को भरना होगा एक लाख का जमानत बांड

राउज एवेन्यू कोर्ट ने जगदीश टाइटलर को सेशन कोर्ट द्वारा लगाई गई शर्त के मुताबिक जमानत देने को कहा है. सेशन कोर्ट ने कहा है कि टाइटलर को जमानत के लिए 1 लाख रुपए का बांड भरना होगा. कोर्ट ने जगदीश टाइटलर को आरोप पत्र देने का निर्देश दिया. इस मामले में कोर्ट में 11 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.

जगदीश टाइटलर को मिली बेल के खिलाफ सिखों ने किया विरोध प्रदर्शन

दूसरी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने जगदीश टाइटलर को मिली बेल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ उनकी मामूली झड़प हो गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से कोर्ट रूम का एंट्री गेट बंद कर दिया.

क्या है सिख विरोधी दंगा?

1984 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी. इसके बाद दिल्ली में सिखों के खिलाफ दंगा फैल गया था. दंगे में करीब 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. दिल्ली में 2500 से ज्यादा लोग मारे गए थे. दंगे यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों तक फैल गए थे. दिल्ली में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर पर दंगे भड़काने के आरोप लगे थे. सज्जन कुमार को दोषी ठहराया जा चुका है. टाइटलर पर आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लोकसभा में पास हुआ दिल्ली सेवा विधेयक, विपक्ष ने किया वॉकआउट, आप सांसद सस्पेंड

अमित शाह ने कहा, गठबंधन नहीं दिल्ली के बारे में सोचे विपक्षी दल, विधेयक पारित होने के बाद AAP आपके नहीं रहेगी

Jabalpur: मोटे अनाज उत्सव में शामिल हुई महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष योगिता सिंह

नूंह हिंसा पर SC सख्त, पुलिस को चेताया- अब न हो हिंसा, दिल्ली-यूपी और हरियाणा सरकार को नोटिस

मन की बात में पीएम मोदी: 7500 कलशों में आएगी देशभर की मिट्टी, दिल्ली में बनेगी अमृत वाटिका

लोकसभा-राज्यसभा में जमकर हंगामा, सदन सोमवार तक के लिए स्थगित, अगले हफ्ते आएगा दिल्ली अध्यादेश बिल

कर्नाटक: कांग्रेस विधायकों में पैदा होने लगी असंतोष की भावना, दिल्ली में बुलाई बैठक