शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद, इन शेयर्स में रही तेजी

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद, इन शेयर्स में रही तेजी

प्रेषित समय :17:32:02 PM / Thu, Jun 8th, 2023

मुंबई. आज यानी गुरुवार (8 जून) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 91 अंक की गिरावट रही, ये 18,634 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली है. एनटीपीसी का शेयर आज 3.10 प्रतिशत चढ़ा है.

बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, रियल एस्टेट, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. केवल एनर्जी और मेटल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 82.57 रुपए पर बंद हुआ. बुधवार को ये 82.52 रुपए पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 193 अंक की गिरावट, निफ्टी 46 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक तो निफ्टी में 99 अंक नीचे हुआ बंद

सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 में बढ़त

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 पर बंद, निफ्टी में भी तेजी

Leave a Reply