जबलपुर. डीआरएम विवेक शील के मार्गदर्शन में मंडल के वाणिज्य विभाग ने अब तक वर्तमान वित्तीय वर्ष के चार महीनों में 2023-24 में अप्रैल से जुलाई माह तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 2.76 लाख मामलों से 21.87 करोड़ रुपये अर्जित किये, जबकि इस सत्र केवल जुलाई माह में कुल ऐसे मामले 63.67 हजार पाए गये. जिससे जबलपुर रेल मंडल को केवल जुलाई माह में कुल 4.92 करोड़ रुपये आय अर्जित हुई. इससे जबलपुर मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई, जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है.
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक जबलपुर श्री विश्व रंजन ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तृतीय सविता कथा सम्मान दिल्ली की विजयश्री तनवीर को देने का निर्णय, समारोह जबलपुर में होगा आयोजित
जबलपुर में गांजा की तस्करी कर रही 3 महिलाएं अपने 5 साथियों के साथ गिरफ्तार..!
भारी वाहन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, 4 पुलिस कर्मी गंभीर, जबलपुर रेफर..!
Rail News: जबलपुर-उधमपुर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी