JABALPUR: सीएम शिवराज का पुलिस कर्मियों ने किया अभिनन्दन, पूरी हुई कई मांगे, अब हर माह मिलेगा 15 लीटर पेट्रोल

JABALPUR: सीएम शिवराज का पुलिस कर्मियों ने किया अभिनन्दन, पूरी हुई कई मांगे, अब हर माह मिलेगा 15 लीटर पेट्रोल

प्रेषित समय :19:33:23 PM / Wed, Aug 9th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा आगामी विधानसभा के पहले हर वर्ग की मांगों को पूरा कर रहे है. सीएम श्री चौहान ने पुलिस कर्मियों की लम्बे समय से चली आ रही मांगों को पूरा किया है. जिसके चलते आज सीएम शिवराज का जबलपुर आगमन पर डुमना विमानतल में पुलिस कर्मियों ने फूल देकर अभिनन्दन किया.

एमपी के सीएम शिवराजसिंह आज डुमना विमानतल पर पहुंचे. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों ने फूल देकर अभिनन्दन किया. सीएम ने पुलिस स्टेशनों में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षक स्तर के कर्मचारी को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने की घोषणा की है.

पुलिस कर्मियों के लिए की गई घोषणाएं-
-कांस्टेबलों से लेकर उप-निरीक्षक जो पुलिस स्टेशनों में काम कर रहे हैं,  जिनके पास सरकारी वाहन नहीं है उन्हे प्रति माह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता.
-पौष्टिक भोजन भत्ता 650 से 1000 रुपए प्रति माह.
- आरक्षक व प्रधान आरक्षक के लिए किट पोशाक भत्ता 2500-3000 रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 5000 रुपए प्रति वर्ष किया गया.
-एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर तक के लिए वर्दी भत्ता हर तीन साल में 500 रुपये से बढ़ाकर हर तीन साल में 2500 रुपए किया गया.
-सभी अराजपत्रित एसएएफ कर्मियों के लिए 1000 प्रति माह एसएएफ भत्ता.
-एसपीएस अधिकारियों के लिए पांचवां वेतनमान 8900 रुपए.  
-नि:शुल्क पका हुआ भोजन भत्ता 70 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 100 रुपए प्रतिदिन किया गया
- 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिस कर्मियों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच और इसके लिए 2000 रुपये प्रतिपूर्ति.
-सीएम आवास योजना के तहत पुलिस कर्मियों के लिए 25000 अतिरिक्त आवासों की मंजूरी

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी को मिली हाईकोर्ट से मिली राहत

गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी फोटो बनाकर वायरल कर चुका है फर्जी IAS, एमपी का अपर सचिव भी बन गया..!

एमपी के सागर में युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दो चाचाओं की कर दी हत्या, तीन घायल

एमपी में अब 15 अगस्त के बाद नया सिस्टम होगा एक्टिव, जबलपुर में मौसम साफ, हल्की बारिश हो सकती है..!

एमपी : सिंगरौली से बीजेपी विधायक ने अपने गुंडे बेटे से नाता तोड़ा, बोले- मेरा उससे कोई लेना देना नहीं