#NoConfidenceMotionDebate अविश्वास प्रस्ताव गिरा, पीएम मोदी विपक्ष के वॉकआउट के बाद मणिपुर पर बोले!

#NoConfidenceMotionDebate अविश्वास प्रस्ताव गिरा, पीएम मोदी विपक्ष के वॉकआउट के बाद मणिपुर पर बोले!

प्रेषित समय :22:16:36 PM / Thu, Aug 10th, 2023

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों का लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 10 अगस्त 2023, गुरुवार को गिर गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया और 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया, लेकिन मणिपुर का जिक्र 1 घंटे 52 मिनट के बाद, जब विपक्ष सदन से वॉकआउट करके जा चुका था तब किया!
इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं....
Congress @INCIndia
PM मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर पिछले 2 घंटों से बात रख रहे हैं.
इस अविश्वास प्रस्ताव को लाने के दो कारण थे.
पहला- मणिपुर को इंसाफ मिले
दूसरा- PM मोदी सदन में आएं और चुप्पी तोड़ें
लंबे संघर्ष के बाद देश PM को बोलते हुए देख रहा है, क्योंकि INDIA गठबंधन ने उन्हें मजबूर किया और उन्होंने अपना मौन व्रत तोड़ा.... @GauravGogoiAsm
https://twitter.com/i/status/1689636931624378368
Rajnath Singh @rajnathsingh
आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री @narendramodi ने जिस प्रभावी तरीक़े से विपक्ष के तमाम आरोपों-प्रत्यारोपों को अपने तर्कपूर्ण और धारदार भाषण से ध्वस्त कर दिया, उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.
उन्होंने जहां भारत के विकास और उत्थान के लिए किए जा रहे एनडीए सरकार के प्रयासों की चर्चा की वहीं इक्कीसवीं शताब्दी में देश के लिए उपलब्ध अवसरों और एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य को भी रेखांकित किया.
मैं प्रधानमंत्रीजी को उनके आज के अद्भुत और ओजस्वी संबोधन के लिए बधाई देता और समस्त देशवासियों की और से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ!
Supriya Shrinate @SupriyaShrinate
मोदी जी ने आज वाकई में बड़ा बोर कर दिया.
ये साहेब बोर होकर अंगड़ाई ले रहे थे - कैमरा देखते ही कैसे अटेंशन में आ गये, सच्चे शिवसैनिक निडर होते हैं, ओहो ये तो चोरी वाले हैं!
https://twitter.com/i/status/1689662191421595648
Alok Sharma @Aloksharmaaicc
स्पीच ऐसी दो कि लोग सो जाएं..
https://twitter.com/i/status/1689661049363202048
Prashant Bhushan @pbhushan1
मणिपुर अभी जल रहा है, मणिपुर पर अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए मोदी जी!
https://twitter.com/i/status/1689627795046166528
Puneet Kumar Singh @puneetsinghlive
पीएम मोदी के भाषण में वॉट्सऐप वाली फूहड़ता थी: मनोज झां
https://twitter.com/i/status/1689662464458428417
Pawan Khera @Pawankhera
महीनों से जलता एक प्रदेश, दो भागों में बंटता जा रहा है एक प्रदेश, वो प्रदेश जहां युवाओं के हाथों में कलम की जगह हथियार हैं, वो प्रदेश जहां महिलाओं की आबरू तार तार है, वो प्रदेश जो इस देश की संसद  की तरफ एक उम्मीद से देख रहा था, उस प्रदेश को आज प्रधानमंत्री ने नाउम्मीद कर दिया.

जब सोवियत आर्मी बर्लिन के अंदर पहुँच चुकी थी तब भी हिटलर का प्रचारतंत्र जर्मनी की जनता को रेडियो  माध्यम से बता रहा था कि युद्ध जीत रहे हैं, हारते हुए तानाशाह अपने आखिरी दौर में अकारण आक्रामकता दिखाते हैं, सिर्फ यह साबित करने के लिये कि वह कमजोर नहीं हैं.

आज जो फूहड़ता संसद में दिखाई दी, वो फूहड़ता इस देश का प्रतिबिंब नहीं है, अफ़सोस इस बात का है कि कारगिल के उस वीर जवान जिसकी पत्नी को मणिपुर में निर्वस्त्र करके घुमाया गया था, उसने भी आज यह फूहड़ता देखी होगी!
उसके और मणिपुर के दिल पर आज क्या गुज़री होगी?
https://twitter.com/i/status/1689656535549693952

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर गहमागहमी, कांग्रेस नेता बोले जहां राजा अंधा हो, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है

अविश्वास प्रस्ताव: राहुल के ‘फ्लाइंग किस’ पर भड़कीं स्मृति ईरानी, 22 सांसदों ने स्पीकर से की शिकायत

मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी, सदन में जमकर हुआ हंगामा

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से सस्पेंड, विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने कहा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा

एमवीए ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव