कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से सस्पेंड, विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने कहा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से सस्पेंड, विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने कहा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा

प्रेषित समय :18:33:25 PM / Thu, Mar 2nd, 2023

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी विधानसभा में बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को अध्यक्ष ने सस्पेंड कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई कार्रवाई पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा कर विरोध जताया है. नारेबाजी करते हुए कहा कि स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.

बताया जाता है कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा था. उन्होने स्पीकर के आते ही कहा कि सदन को हम मंदिर कहते है. इस सदन की मर्यादा को खरोंचने की कोशिशे हो रही है, ये कष्टदायक है. जीतू पटवारी ने पहले भी ऐसा किया है. मामला विशेषाधिकार समिति के पास विचाराधीन है. मैं प्रस्ताव रखता हूं कि बजट सत्र की बाकी की अवधि के लिए जीतू पटवारी को सस्पेंड किया जाए, इसके बाद स्पीकर ने उन्हे सस्पेंड कर दिया. वहीं कार्रवाई के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि पहले मेरी बात सुनी जाए. जिसपर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सस्पेंड सदस्य भाषण नहीं दे सकते है. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. जीतू पटवारी के निलम्बन के बाद कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की. कमलनाथ ने कहा कि  यह अलोकतांत्रिक कदम है. विधानसभा अध्यक्ष को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकतरफा कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं है. वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम स्पीकर के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.

इस बात पर जीतू पटवारी-नरोत्तम मिश्रा में ठनी-

सदन में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि एमपी सरकार ने इंदौर जू से 6 बाघ, 5 शेर, 8 घडिय़ाल, 2 बंगाली लोमड़ी व एक हनी बेजर रिलायंस ग्रुप को दिए है. जानवरों को जामनगर भेजा गया है जहां पर रिलायंस ग्रुप की बड़ी-बड़ी फैक्टरी व अंबानी का घर है. इसके बदले हमारे प्रदेश तोते, चिडिय़ा, छिपकलियां व झगडऩे वाले बंदर मिले है. यह कैसा न्याय है. जिसपर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटवारी झूठ बोल रहे है. इसके सबूत है तो सदन में रखिए. तत्काल बाद नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी को बजट सत्र से सस्पेंड करने की मांग की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP के इंदौर से नई उड़ान: इंदौर से शिर्डी, उदयपुर तो भोपाल से गोवा की नई फ्लाइट

एमपी के भोपाल-इंदौर से हज के लिए सीधी फ्लाइट, 5 हजार यात्री जा सकेगें..!

Rail News: जयपुर से भोपाल के मध्य दो ट्रिप चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

MP News: भोपाल से सागर जा रही बस गैरतगंज के पास पलटी, 50 लोग घायल, 5 गंभीर

Rail News: नॉन इंटरलाकिंग कार्य के दौरान जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से प्रारम्भ/टर्मिनेट

एमपी में संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक, एग्जाम निरस्त, भोपाल में प्रदर्शन, ग्वालियर में 7 गिरफ्तार, जबलपुर तक फैला है नेटवर्क

Leave a Reply