सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने से स्‍टॉक मार्केट और राजनी‍ति में आएंगे बड़े बदलाव

सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने से स्‍टॉक मार्केट और राजनी‍ति में आएंगे बड़े बदलाव

प्रेषित समय :20:24:53 PM / Thu, Aug 10th, 2023

पृथ्वी  को प्रकाश देने वाले प्राकृतिक स्रोत की बात करें, तो केवल सूर्य देव का ही नाम आता है. उन्‍हें ब्रह्मांड का केंद्र भी माना गया है. सौरमंडल के बाकी सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्‍कर लगाते हैं. विज्ञान और खगोल शास्‍त्र के अलावा ज्योतिष में भी सूर्य का उल्‍लेख मिलता है. इस ब्‍लॉग में हम आपको सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने से विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि राजनीति और स्‍टाॅक मार्केट आदि में आने वाले बदलावों के बारे में बताएंगे लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि ज्योतिष  में सूर्य का क्‍या महत्‍व है.

वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य को ‘राजा’ की उपाधि दी गई है. जन्‍मकुंडली में सूर्य ग्रह को पिता, अहं, आत्‍मा और अधिकार का कारक माना गया है. सौरमंडल के नौ ग्रह हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं को प्रभावित करते हैं. हमारे जीवन में जो कुछ भी नकारात्‍मक या सकारात्‍मक होता है, उसका संबंध भी ग्रहों से ही होता है.

सूर्य के सिंह रा‍शि में गोचर का समय
सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में एक महीने का समय लेते हैं. इस बार सूर्य ग्रह अपनी ही स्वराशि सिंह में गोचर कर रहे हैं. 17 अगस्‍त को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट पर सूर्य ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. आगे जानिए कि सौरमंडल के सबसे महत्‍वपूर्ण ग्रह सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने का विश्‍व की सबसे महत्‍वपूर्ण घटनाओं पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा.

सिंह राशि में सूर्य का महत्व 
ज्‍योतिष में सूर्य को उग्र स्‍वभाव और पुरुष तत्‍व का ग्रह माना गया है. सिंह राशि के स्‍वामी स्‍वयं सूर्य ग्रह हैं. कोई व्‍यक्‍ति कितना रचनात्‍मक होगा, यह उसकी कुंडली में सूर्य ग्रह पर निर्भर करता है. इसके अलावा सूर्य ग्रह खेल, खिलाड़ियों, कलाकार और मनोरंजन का भी कारक हैं. शुक्र की तरह सूर्य भी रचनात्‍मकता से जुड़ा ग्रह है. 12 राशियों में सिंह राशि पांचवे स्‍थान पर आती है और कालपुरुष की कुंडली में सिंह राशि को पांचवे भाव में स्‍थान दिया गया है.

जन्‍मकुंडली का पांचवा भाव रचनात्‍मकता को दर्शाता है. यदि ये जानना हो कि कोई व्‍यक्‍ति कितना क्रिएटिव है, तो इसके लिए उस व्‍यक्‍ति की कुंडली के पांचवे भाव का अध्‍ययन किया जाता है. जिन लोगों की कुंडली में सिंह राशि में सूर्य विराजमान होते हैं, उनके महान कलाकार बनने की संभावना हाेती है. ये लोग मेडिकल के क्षेत्र में भी अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं या फिर ये सर्जन भी बन सकते हैं. ये शत्रुओं पर बड़ी आसानी से विजय पा लेते हैं और प्रतियोगिता में भी दूसरें को कड़ी टक्‍कर देते हैं.

इन लोगों की मजबूत शख्‍सियत होती है और इनमें आत्मविश्वास  कूट-कूट कर भरा होता है. कोई भी इनकी ओर बड़ी आसानी से आकर्षित हो जाता है और इनमें दूसरों का नेतृत्‍व करने का गुण भी होता है. चूंकि, जन्‍मकुडली में सूर्य को पिता का कारक माना गया है इसलिए सिंह रा‍शि में सूर्य के होने पर जातक को अपने पिता का भरपूर साथ और सहयोग मिलता है. इनके स्‍वभाव में ईमानदारी झलकती है और ये चाहते हैं कि इनके करीबी लोग और प्रियजन इन पर ध्‍यान दें और इनकी बात सुनें. ये अपने दोस्‍तों और करीबी लोगों को लेकर काफी पोजेसिव होते हैं और उन्‍हें सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास करते हैं. जब सूर्य सिंह राशि में होते हैं, तो जातक के राजनेता, डॉक्‍टर, खिलाड़ी, सर्जन, प्रशासनिक और सरकारी अधिकारी बनने की प्रबल संभावना होती है.

सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने का विश्‍व पर कैसा प्रभाव पड़ेगा?
राजनीति और सरकार
सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने पर भारतीय सरकार के प्रवक्‍ता और बड़े राजनेता कोई बड़ा बयान देते समय अपनी सूझबूझ और समझदारी का प्रयोग करेंगे.
इस दौरान भारतीय सरकार जो भी काम करेगी और उनके द्वारा जो भी नई पॉलिसी लाई जाएगी, उससे जनता खुश होगी और भारत की सरकार को अपने देश की जनता का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा.

देश की कमान पूरी तरह से सरकार के हाथ में होगी. पड़ोसी देशों या किसी भी तरह के बाहरी खतरे और दुश्‍मनों से निपटने के लिए नेता कोई साहसिक कदम उठा सकते हैं.
भारत के नेता इस समय आक्रमण करने के मूड में नज़र आएंगे. वे काफी सोच-विचार करने के बाद ही कोई कदम उठाएंगे. उनके कार्यों में उनकी बुद्धिमानी की झलक देखने को मिल सकती है.

रचनात्‍मकता और कला
सिंह राशि में सूर्य के गोचर करने पर क्रिएटिव क्षेत्राें में काम कर रहे लोगों को विशेष लाभ होगा. जो लोग कला, वास्‍तुकला या आर्किटेक्‍ट और डिज़ाइनिंग के क्षेत्रों में काम करते हैं, वो इस समय अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे पाएंगे. कलाकारों के लिए भी यह अच्‍छा समय है.
लोगों को इस दौरान संगीत और कला के विभिन्‍न रूपों के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
सिंह राशि में सूर्य के गोचर करने पर फैशन इंडस्‍ट्री सफलता की ऊंचाइयों को छू सकती है.
मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और फैशन कम्‍यूनिकेशन जैसे कम्‍यूनिकेशन और संचार जैसे क्षेत्रों में प्रगति देखने को मिलेगी. 
इसके अलावा सूर्य देव की कृपा से फिल्‍म उद्योग और म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के भी चमकने के आसार हैं.
जो छात्र फैशन या कला के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्‍हें इस अवधि में नौकरी के अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं.

मेडिसिन और रिसर्च
भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्‍व में रिसर्च और टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में ग्रोथ देखने को मिलेगी. नर्सिंग, हीलिंग और मेडिसिन केे क्षेत्र में छोटे से लेकर ऊंचे पद पर कार्य कर रहे सभी लोगों को आगे बढ़ने के लिए अच्‍छे अवसर मिलेंगे. इन पेशों में लोगों की दिलचस्‍पी भी बढ़ेगी.
मेडिसिन या सर्जरी के क्षेत्र में इस समय किसी बड़ी रिसर्च के सफल होने की संभावना है. हो सकता है कि आपको इस दौरान मेडि‍सिन या सर्जरी के क्षेत्र से कोई बड़ी खबर सुनने को मिल जाए.

देश के मेडिकल सेक्‍टर और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में प्रगति और सुधार देखने को मिलेगा और देश की जनता को भी इसका लाभ होगा.
सूर्य का सिंह राशि में गोचर: शेयर बाजार भविष्‍यवाणी

ज्‍योतिष के अनुसार जिन ग्रहों के प्रभाव से स्‍टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव आता है, उनमें से एक सूर्य ग्रह भी हैं. सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने का प्रभाव स्‍टॉक मार्केट पर भी पड़ेगा. आप शेयर बाजार भविष्यवाणी  की मदद से जान सकते हैं कि यह गोचर किस तरह शेयर बाजार को प्रभावित कर सकता है.

इस गोचर से केमिकल फर्टिलाइजर इंडस्‍ट्री, चाय और कॉफी उद्योग, स्‍टील इंडस्‍ट्री, हिंडाल्‍को, वुलेन मिल्‍स के शेयर बाकियों की तुलना में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे.
वहीं दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्‍ट्री, परफ्यूम और कॉस्‍मेटिक इंडस्‍ट्री, कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी, आई टी और अन्‍य सेक्‍टरों में मंदी का दौर बना रहने वाला है.
सिंह राशि में सूर्य के गोचर करने पर ऑप्टिकल और ग्लास  इंडस्‍ट्री का मार्केट रेट बढ़ने के संकेत हैं.

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष 
Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता

कुंडली में कोई भी समस्या हो तो हनुमान जी की शरण में जाइए

शेयर मार्केट और ज्योतिष: जन्म कुंडली में शनि मजबूत होगा तो इन्वेस्टमेंट में फायदा मिलेगा

जन्म कुंडली में पितृ दोष हो तो करें उपाय

अगर आपकी कुंडली में भी है मंगल दोष तो इन मंत्रों का करें जाप

जन्म कुंडली में राहु देता है भ्रम योग